विजय कुमार/राजीव कुमार
हरिद्वार, 27 नवंबर 2025: कनखल थाना क्षेत्र के लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। जियापोता गांव के पास दो सगे भाइयों साकिब और वासिक की बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे दोनों भाइयों को पीछे से आ रहे डंपर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों भाई पासपोर्ट के काम से घर निकले थे। सुबह की यह सैर उनके लिए आखिरी साबित हुई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया।
मौके पर पहुंची कनखल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर चालक हादसे के बाद फरार हो गया। कनखल थाने के एसएसआई सतेंद्र भंडारी ने बताया कि फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है। डंपर को जब्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
आंकड़े चिंताजनक: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हाल के दिनों में भारी वाहनों के हादसों में वृद्धि देखी गई है। केवल पिछले एक माह में 15 से अधिक ऐसी घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिनमें 25 से ज्यादा लोगों की जान गई।
स्थानीय लोगों ने डंपर चालकों की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है। दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार आज शाम किया जाएगा। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।



