

सेंट मैरी विद्यालय में दिनांक 26 नवंबर 2025 को वार्षिक खेल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसकी तैयारी लगभग 25 दिन पहले से आरंभ हो गई थी। विद्यालय में दौड़, फुटबॉल मैच, क्रिकेट मैच, बास्केटबॉल, बैडमिंटन तथा थ्रो बॉल आदि सभी खेल प्रतियोगिताएं संपन्न की जा चुकी थी। आज समारोह का आरंभ सर्वप्रथम विद्यालय के छात्रों द्वारा बैंड प्रस्तुति के साथ मुख्य अतिथि श्री ब्रजपाल सिंह राठौड़, पीसीएस शिक्षा विभाग, बहादराबाद, हरिद्वार का स्वागत फॉदर डॉ. के.वी. जॉर्ज तथा प्रधानाचार्या सिस्टर मीरा द्वारा किया गया तथा फॉदर ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भमुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहरण एवं तीन रंगों के गुब्बारे हवा में उड़ाकर किया गया। कार्यक्रम में अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा कॉन्वेंट स्कूलों से फॉदर एवं सिस्टर उपस्थित हुए। इसके बाद विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रार्थना नृत्य, स्वागत नृत्य, छाता नृत्य, पुष्प नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए।
खेल दिवस में विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे दौड़ 200 मीटर, 400 मीटर, रिले रेस में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और टीम भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र और छात्राओं ने कई रोमांचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें दर्शकों का उत्साह चरम पर था।
कार्यक्रम का सबसे आकर्षक भाग मास ड्रिल, योग, मार्शल आर्ट तथा देशभक्ति गीतों पर नृत्य की सांस्कृतिक प्रस्तुति रही, जिसने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें 200 मीटर दौड़ जूनियर छात्र ग्रुप में गंगा सदन, सीनियर छात्र ग्रुप में रावी सदन, छात्राओं के ग्रुप में गंगा सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ सीनियर छात्र समूह में गंगा
सदन प्रथम रहा तथा रिले रेस में छात्र व छात्राओं दोनो में गंगा सदन प्रथम स्थान प्रदान किया तथा विगत सत्र 2024-25 के कक्षा 10 व 12 के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक महोदय फॉदर (डा.) के.वी. जॉर्ज ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, सहयोग, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य का निर्माण करते हैं। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अंत में प्रधानाचार्या सिस्टर मीरा द्वारा मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों के आभार के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस प्रकार से विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस सभी के लिए स्मरणीय और प्रेरणादायी बन गया।


