
*हरिद्वार पुलिस ने पाँच (05 ) वारन्टियों को धर दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के कुशल नेत्तृव में वारन्टो की शत प्रतिशत तामील व वारन्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा टीमे गठित की गई।
उक्त क्रम में आज दिनाँक 17-11-25 को फरार चल रहे वारंटी जिनकी तलाश हेतु पूर्व में सभी संभावित स्थानों पर दबिशे दी जा रही थी परंतु वारंटी शातिर किस्म के हैं।
जो लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे जिन्हें गठित टीमो द्वारा आज अलग -अलग स्थानो से पांच (05 ) वारन्टीयों को पकडा गया।
*वारण्टियों के नाम पता-*
1- विशाल पुत्र परमानन्द निवासीगण जोगिया मण्डी हरकी पैडी हरिद्वार।
(सम्बन्धित फौ0 वाद संख्या-1384/24 धारा-323,504,506 भादवि)
2- नकुलपुत्र राजेन्द्र उर्फ बबलू निवासी वाल्मीकि बस्ती शिवगढ नई बस्ती खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष (सम्बन्धित क्रि0केस संख्या-3920/22 मु0अ0सं0- 107/22 धारा-325 भादवि)
3-दीनानाथ पुत्र अवधराम निवासी- केशव आश्रम के सामने ठोकन न0-10 रोडीवेलवाला हरिद्वार उम्र-55 वर्ष (मु0अ0स0-1522/2023 धारा-323,504,427 भादवि)
4- मनोज पुत्र विजय उम्र 49 वर्ष निवासी-जोगियामण्डी हर की पैडी, कोतवाली नगर हरिद्वार, (प्रकीर्ण वाद संख्या-203/25 धारा-323,324,506 भादवि)
5- रजत पुत्र मनोज निवासीगण जोगियामण्डी हर की पैडी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष, (प्रकीर्ण वाद संख्या-203/25 धारा-323,324,506 भादवि)



