कुंभ:निरंजनी अखाड़ा के रमता पंचों की जमात ने किया नगर प्रवेश:देखे वीडियो

देश में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे साधु-संत करते हैं नगर प्रवेश: श्रीमहंत नरेंद्र गिरी
भारतीय सनातन संस्कृति की पहचान है कुंभ : श्रीमहंत हरि गिरि
देशभर से अखाड़ा के संतों का आगमन हुआ शुरू : श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। बृहस्पतिवार को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के रमता पंचों की जमात धूमधाम से निकालकर नगर प्रवेश किया गया।

जमात का विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत अभिनंदन किया। बैंड बाजा और ढ़ोल नगाड़ो के साथ रमता पंच की जमात एसएमजेएन डिग्री कॉलेज स्थित छावनी में संपन्न हुई।

जहां मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह आदि ने जमात का स्वागत किया।

बृहस्पतिवार की सुबह पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में सुबह रमता पंच पहुंचे। जिनका अखाड़ा में फूल मालाओ से स्वागत किया गया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज, महामंत्री हरि गिरि महाराज, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मेला प्रभारी श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने इष्टदेव भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना कर जमात का शुभारंभ किया। जबकि इससे पहले सभी ने दही चावल और बुरा का प्रसाद ग्रहण किया, ततपश्चात जमात रवाना हुई। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मेला प्रभारी श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में जमात ने अखाड़ा से नगर प्रवेश शुरू करते तुलसी चौक, शिव मूर्ति चौक, रेलवे रोड से होते हुए देवपुरा चौक, ऋषिकुल, पुराना रानीपुर मोड से होते हुए गोविंदपुरी में प्रवेश किया। इसके बाद एसएमजेएन डिग्री कॉलेज स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की छावनी में पहुंचकर जमात का समापन हुआ। यहां जमात का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि रमता पंच देशभर में सनातन धर्म की प्रचार प्रसार कर भारतीय संस्कृति को बचाने का कार्य करते हैं। कुंभ के लिए सभी रमता पंच हरिद्वार पहुंच गये। जिसके बाद जमात के रूप में एसएमजेएन की छावनी में प्रवेश किया। अब भव्य पेशवाई के रूप में यहां से सभी निरंजनी अखाड़ा की कुंभ की छावनी में प्रवेश करेंगे। महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय सनातन संस्कृति की पहचान है। कुम्भ के लिए देशभर से संतों का आगमन हरिद्वार में शुरू हो गया है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सभी रमता पंचों का नगर प्रवेश करते हुए छावनी में प्रवेश हो गया है। अब सभी नागा सन्यासी पहुंचने प्रारंभ हो गये हैं। 3 मार्च को पेशवाई छावनी से शुरू होगी। जिसके बाद पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी प्रांगण में पहुंचकर कुंभ मेला छावनी में प्रवेश किया जाएगा। श्रीमहंत राम रतन गिरी महाराज ने कहा कि छावनी में टैंटों में रमता पंच ठहरने शुरू हो गये हैं। रमता पंच और नागा सन्यासियों के लिए सभी व्यवस्था कर दी गई हैं।
इस अवसर पर श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्री महंत राधे गिरी, गंगा गिरि, निलकंठ गिरी, राजगिरी, आनंद गिरि, राजेंद्र भारती, राकेश गिरी, रतन गिरी, महंत रविपुरी, दिगंबर विनोद गिरी, महेश गिरी, अनुज पुरी, नीतीश पुरी, सौरव गिरी, आनंद अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत शंकरानंद सरस्वती आदि उपस्थित थे।