
हरिद्वार।
महिला कांग्रेस की नेता पूनम भगत की बहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर नववाहिता के परिजनों ने कांग्रेसी नेत्री के घर में तोड़फोड़ की।

पुलिस ने पूनम भगत के बेटे को हिरासत में ले लिया है।

दो माह पहले ही पूनम भगत के बेटे शिवम भगत की तीर्थ पुरोहित महेंद्र कुमार गौतम की 25 वर्षीय बेटी याशिका गौतम के साथ हुआ था। बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में यशिका गौतम की मौत हो गई।