
हरिद्वार।प्रसिद्ध भागवताचार्य श्री अवधेश जी मिश्रा की मधुर वाणी से सजे भजन “ तनिक हरि देखो म्हारी और “ का लोकार्पण हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा कार्यालय में श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि अवधेश मिश्रा जी प्रसिद्ध कथा वाचक तो है ही और अब उनके द्वारा मीराबाई के पद को भजन के रूप में गाया गया है वह अपने आप में अनूठा है और हरकी पौड़ी पर गंगा जी की पवित्र धारा के साथ इस भजन रूपी धारा का जो आज समागम हुआ है उसके लिए हम अवधेश मिश्रा जी को बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद देते हैं। इस कार्यक्रम में श्री गंगा सभा के उपाध्यक्ष मनोज झा , स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि , गंगा सेवक दल के सचिव उज्जवल पंडित , पराग मिश्रा ,अंकुर पालीवाल , आयुष ठेकेदार , राकेश मिश्रा , अवनीश भगत , आयुष मिश्रा , अभिनंदन गुप्ता , प्रवीण सिंघल आदि उपस्थित रहे