
हरिद्वार, संवाददाता। प्रसिद्ध सिंगर और रैपर फाजिलपुरिया उर्फ राहुल यादव मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। मायापुर स्थित निरंजनी अखाड़े में उन्होंने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद फाजिलपुरिया ने मनसा देवी चरण पादुका मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की पवित्र भूमि पर आकर उन्हें अद्भुत शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव हुआ। फाजिलपुरिया ने कहा कि वह हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर में बार-बार आना चाहेंगे। लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल, पार्टी हो रही है, 2 नंबर जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग उन्होंने गाए हैं।
