
हरिद्वार। श्री अखंड परशुराम अखाड़े की ओर से पहले नवरात्र पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में जागरूकता पोस्टर जारी किए गए। इस अवसर पर माया देवी मंदिर के मुख्य पुजारी भास्कर पुरी महाराज, अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक समेत कई साधु संत उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर की दीवारों और प्रवेश द्वार पर जागरूकता पोस्टर लगाए और लोगों से धार्मिक मर्यादाओं का पालन करने की अपील की।
अखाड़े द्वारा जारी पोस्टरों के माध्यम से लोगों से अपील की गई है कि जागरण, रामलीलाओं, भजन संध्या और शोभायात्राओं जैसे धार्मिक आयोजनों में देवी देवताओं का उपहास और अपमान बंद किया जाए।
पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हाल के दिनों में कई धार्मिक आयोजनों में लोग देवी देवताओं का रूप धारण कर फिल्मी गीतों पर नाच गाना कराने का चालान बढ़ गया है, जो आस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अखाड़ा अब ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने बताया कि विरोध के पहले चरण में प्रशासन को शिकायत और ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसके साथ ही पोस्टरों के जरिए आम जनता को भी सचेत किया जा रहा है। यदि इसके बाद भी लोग नहीं माने तो ऐसे आयोजनों और व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, कुलदीप, कृष्ण चौहान, संजय शर्मा, विवेक कौशिक, कृष्ण चौहान, इलायची पुरी, दिवाकर पुरी, मनोज पुरी, दीपक पुरी, शीशराम और सक्षम पुरी आदि मौजूद रहे।