कारोबारउत्तराखंडराजनीतीव्यापारीहरिद्वार

Vyapar mandal: राजू वधावन अध्यक्ष,सुमित शर्मा महामंत्री और गौरव बंसल कोषाध्यक्ष पद पर चुने गए,पढ़ें पूरी खबर

सुभाष घाट व्यापार मंडल की नई इकाई का हुआ गठन, सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारी

विजय सुब्रह्मण्यम/राजीव कुमार 

हरिद्वार। सुभाष घाट स्थित तमन्ना रेस्टोरेंट में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में सुभाष घाट व्यापार मंडल की नई इकाई का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर ने की, जबकि संचालन शहर महामंत्री अमन शर्मा द्वारा किया गया।बैठक के दौरान सर्वसम्मति से राजू वधावन (राजेंद्र) को अध्यक्ष, सुमित शर्मा को महामंत्री और गौरव बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

सभी व्यापारी सदस्यों ने नवगठित टीम का स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि ये नई इकाई व्यापारियों के हितों की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

oplus_6291456

इस अवसर पर बोलते हुए शहर अध्यक्ष राजीव पाराशर ने स्पष्ट किया कि व्यापारियों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन सदैव व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगा। शहर महामंत्री अमन शर्मा ने जोर देकर कहा कि बस अड्डा को किसी भी सूरत में स्थानांतरित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो व्यापारी संगठन सड़क पर उतरकर भी संघर्ष करेगा।नवनियुक्त अध्यक्ष राजू वधावन ने अपने संबोधन में कहा कि सुभाष घाट के सभी व्यापारी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा और क्षेत्रीय व्यापार को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।बैठक में जितेंद्र खन्ना, गौरव मेहता, वेद प्रकाश बत्रा, राजू मल्होत्रा, दाऊ गोपाल, धीरज अरोड़ा बंटी, सम्मी अरोड़ा, नरेश वेदी, सुधीर अरोड़ा, पंकज अरोड़ा लाली, रामकिशोर, नानक चंद अग्रवाल, सचिन गौतम, सोनल गर्ग, नीतीश मल्होत्रा, संदीप अग्रवाल, मोनू शर्मा, कमल खड़का, दीपक, पंकज वशिष्ठ, बबीता शर्मा, करण वत्स, चिराग, प्रिंस वधावन समेत अनेक व्यापारीगण मौजूद रहे।

lakshyaharidwar

Lakshya Haridwar Pallavi Genral Store, Gali No -3 Birla Farm, haripur klan, Dehradun 9411111512

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button