
राजीव कुमार
देहरादून, 5 सितम्बर 2025: इलेक्ट्रिकल उत्पादों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने बाजार में अपनी नई स्विच रेंज फैबेल लॉन्च कर दी है। इस मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर विपिन शर्मा ने जानकारी दी कि यह फैबेल स्विच रेंज ग्राहकों की आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है, जो बेहतर गुणवत्ता, आधुनिक डिजाइन और किफायती कीमत के साथ उपलब्ध होगी।उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ लोगों की जरूरतें भी बदल रही हैं। अब ग्राहक केवल स्विच की कार्यक्षमता ही नहीं, बल्कि उसकी सुंदरता, टिकाऊपन और सुरक्षा को भी प्राथमिकता देते हैं। इसी सोच के साथ पॉलीकैब ने अपनी नई रेंज तैयार की है, जो न केवल तकनीकी रूप से उन्नत है बल्कि लुक और डिजाइन में भी आकर्षक है।फैबेल स्विच लॉन्चिंग के इस मौके पर उत्तराखंड ब्रांच हेड सौरभ सारस्वत, स्थानीय मैनेजर शुभम राजपूत, सूरज जोशी, और परवेज़ खान भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही गणपति ट्रेडिंग कंपनी के प्रोप्राइटर राजीव गुप्ता और मुंबई से आए महाप्रबंधक विपणन स्वप्निल शराफ भी कार्यक्रम में मौजूद थे।कार्यक्रम में कंपनी के प्रतिनिधियों ने उत्पाद की डेमो भी दी और बताया कि यह नई रेंज बाजार की वर्तमान मांग के अनुरूप है। इसमें फ्लेम रेसिस्टेंट मटेरियल, लंबी उम्र, और यूज़र-फ्रेंडली इंस्टॉलेशन सिस्टम जैसी कई आधुनिक खूबियां शामिल हैं।ग्राहकों के लिए यह स्विच रेंज न केवल गुणवत्ता की गारंटी देती है बल्कि पॉलीकैब की ब्रांड वैल्यू के अनुरूप भरोसेमंद भी है। कंपनी का उद्देश्य है कि छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों तक भी यह उत्पाद सुलभ हो, ताकि हर वर्ग के उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें।इस मौके पर मौजूद डीलरों और इलेक्ट्रिकल प्रोफेशनल्स ने भी इस नई रेंज की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह बाजार में अच्छी पकड़ बनाएगी।पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह सिर्फ उत्पाद नहीं बेचती, बल्कि ग्राहकों की जरूरतों और सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखती है।