पुलिस ने संत की शिकायत पर किया मुकदमा
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के एक संत के साथ मोबाइल फोन पर चैट के बाद अश्लील वीडियो कॉल करने के बाद ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की गई। पुलिस ने संत की शिकायत पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तरी हरिद्वार के संत स्वामी राघवानंद महाराज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात महिला ने फेसबुक पर पहले रिक्वेस्ट भेजी है। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद मैसेंजर पर मोबाइल नंबर मंगवाया। जिसके बाद वाट्सऐप पर वीडियो कॉल की। आरोप है कि संत ने सामान्य बातचीत समझकर कॉल रिसीव कर ली। लेकिन तुरंत कॉल करने वाली महिला ने निर्वस्त्र होकर अश्लील हरकतें की। जिसके बाद संत ने फोन काट दिया। तीन-चार बार फोन कर इसी तरह की हरकत कर संत को भी निर्वस्त्र होने के लिए दबाव बनाया। संत ने इस पर असहमति जताई तो वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद वाट्सऐप पर दूसरे व्यक्ति ने वाट्सऐप पर वीडियो भेजकर फोन किया। 21 हजार रुपये की मांग की। ये रकम न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उधर, नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।