
हरिद्वार। श्री जी सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 15 अगस्त के 79वें पावन पर्व पर रामलीला ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के पार्षद सुमित चौधरी तथा राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला” के प्रधानाचार्य डॉ संजीव महलोत्रा ने उपस्थित रहकर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर लखन लाल चौहान ने अपने संबोधन में नगर निगम के कर्मचारियों की सेवाओं की सराहना की और उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया। वहीं पार्षद सुमित चौधरी ने नगर निगम के कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कहा कि ये हमारे शहर की स्वच्छता और विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए.श्री जी सेवा की संस्थापक दिव्या चौधरी. अध्यक्ष देवकीनंदन. उपाध्यक्ष सोनिया मोहन. मुकेश अग्रवाल. महासचिव लखन लाल चौहान. सचिव अभिषेक गुप्ता. एडवोकेट गीता अदलखा. कोषाध्यक्ष सुमित चौधरी. प्रचार सचिव प्रशांत शर्मा.. निमेष वर्मा सीता देवी बडोनी हरिमोहन वर्मा नीना मिश्रा अंजुल मोहन कनिका गुप्ता आशीष गौतम विनीत चौधरी सुशील कंडवाल अनिरुद्ध चौहान .सुमित मोहन काकू. मोहित अग्रवाल. ट्रस्ट की ओर से सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया..