बहादराबाद में टोल प्लाजा प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण,लगा लंबा जाम
15 किमी के दायरे वालों को मिलेगी छूट
हरिद्वार। बहादबाद में बोंगला के पास
टोल प्लाजा को शुरू कर दिया गया है। टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को कोई छूट नहीं थी। जब स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया तो टोल प्लाजा प्रबंधन एवं स्थानीय निवासियों के साथ फैसला हुआ कि टोल प्लाजा के चारों और 15 किलोमीटर तक दायरे वाले लोगों के वाहनों का आना जाना निःशुल्क रहेगा।
टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों को अपना आधार कार्ड दिखाकर एक पास दिया जाएगा। ये पास गाड़ी पर चस्पा होगा। जिसके बाद आधार कार्ड की भी आवश्यकता नहीं होगी।फास्टैग वाली गाड़ी वाले अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन एवं आधार की फोटो कॉपी टोल प्लाजा ऑफिस पर जमा कराकर फास्ट ट्रेक भी फ्री हो जाएगा। इसके उपरांत फास्टैग से भी कोई कटिंग नहीं हो पाएगी। जब तक टोल प्लाजा ऑफिस पर अपने कागज जमा कराकर रजिस्ट्रेशन नहीं कराते तब तक फास्टट्रैक को ढक कर गाड़ी पास करनी होगी। इस मौके पर राजबीर सिंह चौहान, वीर प्रताप चौहान, कृष्ण कुमार लाला, चंदन सिंह चौहान, अर्जुन सिंह चौहान, नीरज चौहान, विनीत चौहान, रेशू चौहान, राव आफाक, राजीव चौधरी, मोहित, संदीप, अमरीश, अमित सिंह, आशुतोष, वीरेश चौहान, रामकुमार, प्रवीण चौहान, हिमांशु चौहान, अभिषेक चौहान, रामकिशन प्रधान प्रधान, तेलूराम आदि शामिल रहे।