युवाओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा

इंटक हरिद्वार शहर अध्यक्ष सचिन जॉन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कई युवाओं को कांग्रेस कि सदस्यता दिलवाई… राधाकिशन धाम भूपतवाला मे प्रदेश महासचिव संघठन विजय सारस्वत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल बर्हम्चारी, पूर्व राजयमंत्री एडवोकेट अरविन्द शर्मा, ऋषिकेश महानगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय सारस्वत ने सभी युवाओं को माला पहनाकर स्वागत किया

व विधिवत कांग्रेस कि सदस्यता दिलवाई… सदस्यता कर्यक्रम को सम्भोधित करते हुए विजय सारस्वत व सतपाल बर्हम्चारी ने कहा कि आज हर वर्ग, खास कर युवा वर्ग भाजपा सरकार कि कार्य शैली से बहुत नाराज है, दो करोड़ रोज़गार देने का वादा करने वाली सरकार ने पिछले 6 सालों मे 12 करोड़ रोज़गार छीनने का काम किया है इसलिए युवा वर्ग कांग्रेस कीतरफ आकर्षित हो रहा है, एडवोकेट अरविन्द शर्मा व तरुण व्यास ने कहा कि हरिद्वार मे मदन कौशिक ने पिछले 19 सालों मे हरिद्वार कि दुर्दशा कर दी है, हर गली हर जगह खोद खोद कर छोड़ दिया है रोज़ कई दुर्घटना हरिद्वार वासियों के साथ निरंतर हो रही है, इसलिए हर जन मानस अब कांग्रेस कि सरकार लाने को एकजुटता दिखा रहा है.. इंटक शहर अध्यक्ष सचिन जॉन और इंटक शहर महासचिव अनिल ठाकुर ने कहा कि इंटक ने हमेशा मजदूर वर्ग को निम्न वर्ग कि आवाज़ को एक मंच दिया है.. और नई कार्यकारिणी के बनने से निश्चित ही हरिद्वार मे कांग्रेस को नई मजबूती मिलेगी.. कार्यकारिणी मे शशांक सैनी को सचिव शहर इंटक, मनोज कल्याण को कोष अध्यक्ष शहर इंटक व मनोज कुमार को मिडिया प्रभारी इंटक की ज़िम्मेदारी दी गयी… कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों मे शशांक, मनोज कल्याण, मनोज कुमार, मोंटी, हर्षित, हनी बोरा,सुमित, प्रियांशु,सूर्या, संदीप, राहुल,अंकित, संदीप,मोनू, हर्षित कुमार,अंकित कुमार, शानू, हरीश, मनोज, हिमांशु सैनी, इत्यादि शामिल रहे… सदस्यता कार्यक्रम मे दीपक पाण्डेय, सुमित भाटिया, यूथ महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी, शरद शर्मा, वेदांत उपाध्याय, नितिन शर्मा, शिबू राजपूत,संतोष, महावीर वशिष्ठ, इत्यादि शामिल रहे