सभी धर्मशाला प्रबंधकों और कर्मचारियों को भी जल्द ही दी जाएगी कोरोना वैक्सीन:संजय गुंज्याल
राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने की और संचालन समिति के महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कुंभ मेला 2021 के आईजी श्री संजय गुंज्याल ने कहा कि जल्द ही सभी धर्मशालाओं के प्रबंधकों और कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जिसके लिए शासन स्तर पर सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी s.o.p के अनुसार ही कुंभ मेले को संपन्न करवाना होगा जिसके लिए हरिद्वार की सभी धर्मशाला प्रबंधकों का सहयोग नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा कि बिना आईडी के और नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट के कुंभ मेला अवधि में यात्रियों को कमरे ना दें सभी धर्मशालाओ में सीसी कैमरे और अग्निशमन यंत्र जरूर लगवा ले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को कुंभ मेला अवधि में कमरा ना दें उन्होंने कहा कि मेला पुलिस का पूरा सहयोग हरिद्वार की सभी धर्मशालाओ और उनके प्रबंधकों को रहेगा धर्मशाला प्रबंधकों का सहयोग एसपीओ के रूप में भी लिया जाएगा और राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के द्वारा जो परिचय पत्र जारी किए जाएंगे उनको ही मेला पुलिस द्वारा मेला पास के रूप में वैधता प्रदान की जाएगी
राष्ट्रीय धर्मशाला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष महेश गौड़ ने कहा की पुलिस चेकिंग के नाम पर धर्मशाला प्रबंधकों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए धर्मशाला प्रबंधक नई sop के अनुसार मेला अवधि में उसका पूरा अनुपालन करेंगे और जो मेला पुलिस की गाइडलाइन है उसके अनुसार ही यात्रियों को कमरे देंगे
आज की बैठक में कोषाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा रमेश भाई ठाकर श्रीनिवास पांडे सभापति चंद प्रकाश शर्मा घनश्याम सांखला क्षेत्रीय धर्मशाला प्रबंधक समिति के अध्यक्ष गोपाल सिंघल महामंत्री अवधेश कुमार जयपाल रोहिला प्रभात कौशिक भूपेंद्र कुमार नीलाम्बर गोस्वामी शोभा शर्मा अनुराधा मलिक चंचल मोहन कैप्टेन आर पी शास्त्री योगी गणेश नाथ डॉ श्याम पुरी श्याम सुंदर शर्मा जगदीश लाल पाहवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी शहर अध्यक्ष कमल बृजवासी संजीव नैयर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा महामंत्री मिंटू पंजवानी आदि उपस्थित थे