ध्यान दें, बिल्कुल न घबराएं
निश्चित रूप से यह दुःखद घटना है, बादल फटने से ग्लेशियर भी टूटा है जिसके कारण विष्णु गाड़ परियोजना का एक बन्द क्षतिग्रस्त होने के साथ वहां 50 व्यक्ति बह गए हैं, आपदा प्रबंधन की सेवाएं तकाल प्रभाव से सहायता हेतु जगह जगह पहुंच गई है। श्रीनगर बांध खाली कर दिया गया है।टिहरी से गङ्गा के प्रवाह को सीमित कर दिया गया है। अतः कोई भयानक डर न पालें, अफवाहों से सावधान रहें, नदी किनारों पर न जाएं न ही बच्चों को जाने दें। सुरक्षित रहें।।
हरिद्वार में थोड़ा जल स्तर बढ़ सकता है किन्तु उसका भयावह असर यहां नही हो सकेगा।
अनेको अफवाहें जारी हैं, टिहरी बांध व अन्य बांधो को लेकर अफवाहें फैल रही हैं ,इनसे बचें।।। घबराएं नही।
अफवाहों से बचें और सुरक्षित रहें।