
हरिद्वार।शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा ने ब्लड वालंटियर्स ग्रुप हरिद्वार द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर मे रक्तदान के पश्चात् कहा कि

आज से एक वर्ष पूर्व 07 फ़रवरी 2020 को प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी व महामंत्री संजीव नैय्यर द्वारा शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर की शहर इकाई का गठन किया गया था, आज 07 फ़रवरी 2021को शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर इकाई की प्रथम वर्षगाँठ पर शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विरमानी, उपाध्यक्ष प्रदीप सेठी, तुषार गाबा ने रक्तदान शिविर मे रक्तदान किया, ब्लड वालंटियर्स टीम के अनिल अरोड़ा, शेखर सतीजा, मनीष लखानी, विशाल अनेजा, आशीष मेहता, गौरव अग्रवाल ने शहर व्यापार मंडल के एक वर्ष के कार्यों की प्रशंसा करते हुए समस्त व्यापारियों को साधुवाद दिया व कहा कि प्रत्येक नागरिक जो स्वस्थ है, उसको वर्ष मे कम से कम 3 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, एक व्यक्ति के रक्तदान से हम 3 व्यक्तियों का जीवन बचा सकते है ।
शिविर मे प्रवीण सिंघल, प्रदीप सिंघल, अर्जुन चौहान(पार्षद ), रविन्द्र सिंघल,नमन, उमंग आदि ने सहयोग दिया ।