
विजय सुब्रह्मण्यम, हरिद्वार
हरिद्वार वैश्य समाज रजिo हरिद्वार के तत्वाधान में श्री प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में मुंबई से आए टीवी सीरियल महाभारत के कई कलाकारों द्वारा बर्बरीक से खाटू श्याम बनने तक की संपूर्ण रोमांचकारी जीवन लीला “श्री खाटू श्याम लीला” का बहुत ही सुंदर नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया जिसमें हरिद्वार पंचपुरी समेत समूचे उत्तराखंड से कई हजार दर्शकों ने इसका आनंद लिया।
उत्तराखंड में पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बाबा खाटू श्याम की पूरी जीवनी पर बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति दी गई खाटू श्याम कौन थे ,उन्होंने शीश का दान क्यों दिया, उन्हें “हारे के सहारे “का वरदान कहां से मिला,
तीन बाण का रहस्य क्या है, मंचन के माध्यम से जहां एक और मुंबई से आए महाभारत फेम ऋषभ शुक्ला ने श्री कृष्ण के अभिनय में अपार जन समूह को पूरी तरह से भाव विभोर कर दिया वहीं कोलकाता से आई थिएटर की प्रसिद्ध कलाकार पूनम प्रसाद ने अपने अभिनय से बर्बरीक की मां मोरबी का किरदार निभाते हुए सभी की आंखें नम कर दी
बर्बरीक का अभिनय प्रसिद्ध कलाकार मोहित जोशी द्वारा किया गया
घटोत्कच के अभिनय में निर्देशक प्रदीप गुप्ता ने स्वयं बहुत ही शानदार अभिनय किया
प्रसिद्ध सिने कलाकार सुनील चौहान ने नारद का, राकेश दाग ने युधिष्ठिर का, मुकेश नैथानी ने भीम का और रवि शंकर मिश्रा द्वारा शिव का शानदार मंचन किया गया
हरिद्वार वैश्य समाज के महामंत्री और कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुयश अग्रवाल ने बताया कि हमारे पूर्वजों ने 1974 में हरिद्वार वैश्य समाज का एक छोटा सा पौधा लगाया था आज वह वट वृक्ष बनकर समाज की सेवा करते हुए अपने उद्देश्यों की ओर लगातार आगे बढ़ रहा है
यह वर्ष संगठन का “स्वर्ण जयंती वर्ष”है
श्री खाटू श्याम लीला के आयोजन से जहां एक और बाबा खाटू श्याम के बारे में सभी को जानने का अवसर मिला वहीं दूसरी और पंचपुरी समेत उत्तराखंड की अनेक वैश्य संस्थाओं और श्याम परिवार मंडलों को भी साथ जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ पूरे उत्तराखंड में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार किया गया था जिससे लगभग दस हजार की संख्या में खाटू श्याम प्रेमियों की उपस्थिति रही।। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संयोजक सुयश अग्रवाल ,सहसंयोजक प्रदीप बृजवासी, एवं अनुज गोयल, द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेरणा स्रोत बालकिशन गुप्ता ,श्रवण गुप्ता, पराग गुप्ता, अनिल गुप्ता ,प्रशांत मेहता, अनिल अग्रवाल गुड्डू ,नवीन गोयल, आशीष मेहता, मगन बंसल, डॉक्टर अंकित अग्रवाल, अतुल गोयल, विजय गोयल, प्रदीप मेहता, शुभम अग्रवाल, विजय गुप्ता ,डॉक्टर उपेंद्र गुप्ता, गगन गुप्ता,आशुतोष गुप्ता, प्रभु दयाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, गौरव गोयल, रुपेश गोयल,हर्षवर्धन जैन, प्रदीप गोयल, विकास सिंघल, सुमित बंसल, रामदास जैन ,शरद अग्रवाल, रितेश अग्रवाल , कृष्ण मुरारी अग्रवाल , राकेश गुप्ता, संजय बंसल बॉबी, अमित अग्रवाल, राजेश मित्तल, माध्विक मित्तल, अनिल सिंघल, नागेंद्र मेहता,कपिल अग्रवाल, राजकुमार गोयल, नीरज गुप्ता ,रामबाबू बंसल, आशुतोष गुप्ता ,समीर गुप्ता, शैलेश अग्रवाल, प्रथम मेयर मनोज गर्ग ,पूर्व विधायक संजय गुप्ता, विजय मोदी अरविंद अग्रवाल, विपिन गोयल एडवोकेट, श्री दाऊदयाल अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रणय गोयल ,अर्पण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, वैभव जैन ,समर्थ अग्रवाल ,इशांक बंसल ,आयुष अग्रवाल ,पारस अग्रवाल , आशीष बंसल,अचल अग्रवाल ,हिमांशु गुप्ता ,संजीव सिंघल, अनुराग अग्रवाल ,ध्रुव अग्रवाल ,प्रियांशु गोयल, सुमित अग्रवाल ,मितुल अग्रवाल,उत्कर्ष गुप्ता, हिरदेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे
संगठन द्वारा कार्यक्रम में पधारे अतिथियों में नरेश बंसल सांसद राज्यसभा , प्रेमचंद अग्रवाल कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, नगर विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान जिला जज प्रशांत जोशी , एसडीएम अजय वीर सिंह,सीओ सिटी जूही मनराल,महापौर किरण जैसल, समस्त पार्षदों, एवं सभी गणमान्य व्यक्तियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर अभिनंदन किया गया।