
विजय सुब्रह्मण्यम,हरिद्वार
नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा और सभी 13 सभासदों ने नवोदय नगर में आयोजित एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, और राजनीतिक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में क्षेत्रवासियों का उत्साह और समर्थन साफ़ तौर पर दिखाई दिया, जो कि इस नए कार्यकाल के प्रति आशान्वित थे।
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा को शपथ दिलाई। इसके बाद, राजीव शर्मा ने सभी 13 सभासदों को वार्ड अनुसार शपथ दिलवाई। इस दौरान अध्यक्ष व सभी सभासदों ने नगर पालिका परिषद के संचालन में गोपनीयता बनाए रखने, जनता के प्रति ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने, और नगर के सर्वांगीण विकास हेतु अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी, और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने अध्यक्ष राजीव शर्मा व उनके पूरे बोर्ड को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनिर्वाचित परिषद का यह कार्यकाल नगर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर होगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग नगर परिषद के साथ रहेगा, ताकि नगर में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि यह चुनाव नगर पालिका परिषद के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा और सभी सभासदों से अपेक्षाएं व्यक्त की और कहा कि भाजपा पार्टी हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि मानती है। उनके नेतृत्व में शिवालिक नगर में विकास कार्यों में तेजी आएगी और समस्याओं का हल निकाला जाएगा।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा की हमें पूरा विश्वास है कि राजीव शर्मा के नेतृत्व में शिवालिक नगर विकास के अनेक कीर्तिमान स्थापित करेगा।उन्होंने नवनिर्वाचित परिषद को विश्वास दिलाया कि पार्टी उनका पूरा समर्थन करेगी।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव शर्मा ने क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके नेतृत्व में नगर पालिका परिषद एक नई दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि नगर की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता होगी और नगर के विकास हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने आगे कहा, “हमारी पूरी कोशिश होगी कि शिवालिक नगर में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो, जैसे कि जलापूर्ति, सड़क निर्माण, स्वच्छता और हरित क्षेत्र का विकास। इसके अलावा, हम शहरी नियोजन, ट्रैफिक व्यवस्थाओं और नगर के प्रत्येक क्षेत्र की सुंदरता और संरचना में सुधार के लिए ठोस कदम उठाएंगे। इस कार्य में सभी सभासदों का सहयोग और क्षेत्रवासियों का समर्थन आवश्यक होगा।”
इस शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनकी उम्मीदें और आशाएं इस नए कार्यकाल से जुड़ी हुई हैं। नागरिकों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझते हुए परिषद के साथ मिलकर नगर के विकास में योगदान देंगे।
समारोह के बाद, नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की और उन्होंने यह आश्वासन दिया कि हर समस्या का समाधान निकाला जाएगा और नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार,सभासद विरेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, नूतन वर्मा, हरिओम, शीतल, बृजलेश, अमरदीप सिंह, राजकुमार, राधेश्याम कुशवाहा, रमेश पाठक, अरूणा देवी, गरिमा व दीपक नौटियाल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा योगेश चौहान, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, अवनीश मिश्रा, रविकांत गुप्ता, पंकज चौहान, अजय मलिक, धर्मेंद्र विश्नोई, मुकेश रावत, भानु प्रताप, अशोक शर्मा, पवन सैनी, सुधांशु राय, जोगिंदर पंवार, निर्मला चिल्लवाल, रितु ठाकुर, श्वेता सिंह, बिना कोटनाला, बागेश्वरी ,गौरव गुजर, वेदांत चौहान, अंशुल शर्मा, संचित डागर, राजीव अरोड़ा, प्रमोद डोभाल, संदीप मैठाणी, प्रदीप सैनी, उमेश पाठक,विशाल सिंह, रामराज चौहान, राकेश राणा, महावीर गुंसाई, अनिल राणा,रिंकु सिंह, आशुतोष शर्मा, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु, नगर पालिका कर्मचारी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।