
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर व नव दुर्गा व्यापार मंडल, रेलवे स्टेशन ज्वालापुर ने यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर के साथ शहर मे व्याप्त यातायात अव्यवस्था को लेकर बैठक की ।
शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा ने यातायात निरीक्षक के समक्ष समस्याएं रखते हुए कहा कि सबसे पहले यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए शहर के तीनों ओर इ रिक्शा, ऑटो विक्रम आदि की पार्किंग बनाई जानी आवश्यक है, पुल जटवाड़ा, भगत सिंह चोक के निकट व रेलवे स्टेशन ज्वालापुर से रेलवे फाटक के मध्य पड़ी पटरी पर पार्किंग व्यवस्था की जा सकती है, साथ ही ई -रिक्शा का मार्ग अगर वन वे हो जाए तो शहर मे लगने वाले जाम से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है ।
नव दुर्गा व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि धींगड़ा (पूर्व पार्षद )व महामंत्री प्रवीण कुमार ने कहा कि शहर मे फैला अनाधिकृत अतिक्रमण भी यातायात को बाधित करता है, बाजार मे बिना पंजीयन वाले जो अस्थायी व्यापार करने वाले लोग है या रेडी ठेली वाले लोग है,उनका सबका स्थाई पंजीयन हो, और उनके लिए अलग से वेंडिंग जोन बने जिससे मुख्य बाज़ारों मे जाम न लगे ।
इस विषय पर यातायात निरीक्षक ने कहा कि ये सभी समस्याएं यातायात से जुडी है इसलिए सम्बंधित विभागों से वार्ता करके इस पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी व शहर को एक मॉडल के रूप मे बनाया जायेगा ।
बैठक मे प्रिंस लोहट (पार्षद )अनिल शर्मा, गौरव गोयल, अनिरुद्ध मिश्रा उपस्थित रहे ।