उत्तराखंड
Haridwar मनीष सिंह को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया
हरिद्वार। डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह को अब हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस निर्णय के तहत मनीष सिंह को प्राधिकरण के सचिव के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वर्तमान सचिव उत्तम सिंह चौहान को हाल ही में अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल का कार्यभार सौंपा गया है। इसके बाद राज्य सरकार और शासन ने मनीष सिंह पर विश्वास जताते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी।
मनीष सिंह का प्रशासनिक अनुभव और कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की गई है। उनकी कार्यशैली और निर्णय क्षमता की सराहना की जाती है, और उम्मीद की जा रही है कि वे इस नई भूमिका में भी प्रभावी ढंग से कार्य करेंगे।