Haridwar News रामानंद की शिक्षिका को मिली डॉक्टरेट की उपाधि
हरिद्वार/राजीव कुमार
रामानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी एंड मैनेजमेंट में प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय में शिक्षक के रूप में कार्यरत डॉ० ज्योति सिंह को हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विष्वविद्यालय द्वारा वाणिज्य में डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी है। इस से पहले डॉ० ज्योति सिंह ने प्रबंध एवं वाणिज्य में भी स्नातकोत्तर एवं वाणिज्य (ऑनर्स) की उपाधिया भी प्राप्त करी हुई हैं। डॉ० ज्योति सिंह ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा पश्चिम बंगाल के नाडिआ जिले में आने वाले शहर कल्यानी से प्राप्त करी हुई है।
डॉ० ज्योति सिंह के पिता ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अंतर्गत भारतीय डेरी अनुसन्धान संस्थान में वैज्ञानिक पद के रूप में अपनी सेवाएं देना प्रारम्भ करा था एवं सेवानिवृत्ती के समय वे प्रमुख वैज्ञानिक के पद पर थे।
डॉ० ज्योति सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान होने पर संस्थान के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने उन्हें बधाई दी है एवं बताया की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।
संस्थान के निदेशक वैभव शर्मा ने भी डॉ० ज्योति सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान होने पर बहुत बहुत बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ से उनक स्वागत किया और बताया की यह शानदार उपलब्धि इस बात का सबूत है कि प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से कुछ भी संभव है। उन्होंने यह भी कहा की अधिक से अधिक अथवा सभी शिक्षकों को शोध की तरफ जाना चाहिए ताकि भविष्य में स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो सके और संस्थान का नाम भी ऊँचा हो।
डॉ० ज्योति सिंह को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर डॉ० मयंक गुप्ता, मनुज उनियाल, सूरज राजपूत, कुसुम लता, सचिन विश्नोई, आर ऐ शर्मा, मौसमी गोयल ने तथा प्रबंध एवं वाणिज्य संकाय, तकनीकी एवं फार्मेसी के सभी शिक्षकों ने बधाई दी।