शिक्षा

गणतंत्र की गरिमा को बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक
को देना होगा क्षमतानुसार योगदान : डाॅ. कुमकुम रौतेला



गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय में किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित


हरिद्वार 26 जनवरी, 2021 । एस.एम.जे.एन. काॅलेज में आज गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के सदस्य श्रीमहन्त राधे गिरि जी महाराज व अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. नरेश कुमार गर्ग द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
प्रबन्ध समिति के सदस्य महन्तश्री नरेश गिरि जी महाराज, महन्तश्री मनीष भारती जी, दिगम्बर श्री रघुवन जी व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा द्वारा काॅलेज में निर्मित शौर्य दीवार पर देश के वीर जवानों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान गाकर, एन.सी.सी. के छात्र-छात्रा शिवानी त्यागी, आकाश, शुभि कुर्ल, गुलशन, परीचा त्यागी, मोहिनी कश्यप आदि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी।


ध्वजारोहण के पश्चात् काॅलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नेहा वर्मा ने भाषण, कु. अनन्या भटनागर-तेरी मिट्टी में मिल जावा, वैष्णवी उपाध्याय ने चुनर रंग लायी, मुकुल ने ‘संदेश आते हैं’, कुणाल ने कुम्भ गीत, आमिर ने -चिठ्ठी ना कोई संदेश’, मेहताब आलम ने ‘हर कर्म अपना करंगे’ तथा ‘गंगा तेरा पानी अमृत’, सौम्या अग्रवाल, सदफ नाज, वर्षा कुशवाहा, किरण, गौरव बंसल ने योग पर, अपनी प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महन्त श्री लखन गिरि जी महाराज एवं श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने अपने संदेश में सभी राष्ट्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानायें देते हुए कहा कि हमारा गणतंत्र एक श्रेष्ठ लोकतंत्र है। हमारी संस्कृति विधिवता में एकता को प्रदर्शित करती है जिसके कारण हमारा देश निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।
काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. कुमकुम रौतेला का बधाई संदेश पढ़कर सुनाया। उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. कुमकुम रौतेला ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्याें, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, छात्रों व अभिभावकों को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि हमारा गणतंत्र तभी मजबूत रह सकता है जब प्रत्येक नागरिक सामाजिक एवं राष्ट्रीय जीवन में अपनी भूमिका का निर्वाण पूर्ण निष्ठा के साथ करे। उन्होंने आह्वान किया कि गणतंत्र की गरिमा व विश्वबन्धुत्व की भावना को बनाये रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी क्षमतानुसार योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मानवीय ज्ञान व कौशल को विकसित करने का माध्यम है।
डॉ सुनील कुमार बत्रा ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का ऐतिहासिक दिन काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाता है। यह वह दिन है जब भारत में गणतंत्र और संविधान लागू किया गया था, यही कारण है कि इस दिन को हमारे देश के आत्मगौरव और सम्मान से भी जोड़ा जाता है। इस अवसर पर आयोजित समारोह का संचालन डॉ संजय कुमार माहेश्वरी डीन स्टूडेंट वेलफेयर के द्वारा किया गया। डाॅ. मनमोहन गुप्ता, डाॅ. सरस्वती पाठक, डॉ नरेश कुमार गर्ग, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, विनय थपलियाल, एनएसएस अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. अमिता श्रीवास्तव, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डाॅ. लता शर्मा, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, डाॅ. कुसुम नेगी, डाॅ. निविन्धया शर्मा, डाॅ. मनोज सोही, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. आशा शर्मा, विनित सक्सेना सहित अनेक शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button