हरिद्वार।तीर्थ नगरी हरिद्वार के श्रवण नाथ मठ में श्रीगणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति यात्रा संघ श्रवण नाथ ज्ञान मंदिर मोती बाजार हरिद्वार ने शनिवार को 36वाँ वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम हर्षोल्लास से शुभारंभ किया। इस वर्ष
गणपति यात्रा संघ ने महाराष्ट्र से लगभग 5 कुंतल पीतल की श्री मन्नत गणेश जी की चल प्रतिमा की मंगवाकर स्थापना की है। श्रवण नाथ मठ में बप्पा के स्वागत के लिए भव्य व दिव्य पंडाल बनाया गया है जिसकी छठा देखते ही बनती है।
इस मौके पर भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना करते हुए प्राचीन हनुमान घाट हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने कहा कि पौराणिक मान्यता है कि जिन लोगों के काम अधूरे रह जाते हैं या काम-धंधे में तरक्की नहीं मिल पाती,उन्हें गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा को घर पर लाकर प्रतिमा को विधि विधान से स्थापित करके पूजा अर्चना करनी चाहिए तभी जीवन का कल्याण होता है।भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता है वह जीवन के सभी संकटों को समाप्त कर जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
इस मौके पर संजीव दत्ता ने बताया कि भक्तों के मन की मनोकामनाएं पूरी करने वाले सिद्धि विनायक श्री मन्नत गणेश गणपति यात्रा संघ श्रवण नाथ ज्ञान मंदिर मोती बाजार हरिद्वार ने भाद्रपद शुक्ल वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी 7 सितंबर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर लोक कल्याण की कामना की।उन्होंने बताया कि दस दिवसीय गणपति उत्सव में प्रतिदिन सुबह शाम भव्य आरती भजन कीर्तन दीपदान प्रसाद वितरण निरंतर चलता रहेगा।उन्होंने श्रद्धालुओ से अनुरोध किया कि सभी लोग प्रतिदिन बप्पा के दरबार मे अपनी हाजरी लगाने अवश्य आये अपनी मनोकामनाएं रूपी दीपक प्रतिदिन जलाने अवश्य पधारे फिर देखना आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी हमारा ऐसा विश्वास है गणपति यात्रा संघ से जुड़े प्रत्येक भक्तों का पिछले वर्षों का अनुभव विश्वास का कारण है जिसने जो मांगा वो पाया।इस मौके पर भगवान श्री गणेश की
ध्रुव अग्रवाल , यश सडाना ,साहिल शर्मा , शिवांश शर्मा ,शोभित शर्मा ,तुषार खुराना,सुन्दर राठौर,संजीव दत्ता, पीयूष कंसल , राजेश अग्रवाल , शैली चोपड़ा,सुनील गर्ग,अधीर कौशिक,प्रमोद गिरि पूजा अर्चना की।