हरिद्वार

वन प्रभाग श्यामपुर रेंजर विनय राठी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी

कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी और हरिद्वार वन प्रभाग के श्यामपुर रेंजर विनय राठी आमने सामने आ गए है।

दोनों एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाते हुए श्यामपुर थाने में शिकायत की है। उधर कांग्रेसी नेता अपने समर्थकों के साथ रेंजर को पद से हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोमवार को लालढांग क्षेत्र के कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी अपने समर्थकों सहित रेंजर के ट्रांसफर की मांग को लेकर अनशन पर बैठे गए।  कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गुरजीत लहरी ने वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और फोन पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना श्यामपुर में तहरीर भी दी है।
लहरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रेंजर श्यामपुर विनय राठी ग्रामीणों पर अपनी दबंगई दिखाते हैं। 20 जनवरी को वन विकास निगम और वन विभाग ने खनन में छापेमारी अभियान चलाया था। जिस पर वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर ने लालढांग स्थित खनन गेट पर एक खनन कारोबारी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसके साथ गाली गलौज की। आरोप लगाया कि जब इस बाबत रेंजर से फोन पर वार्ता की तो रेंजर ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जिससे नाराज होकर वह अपने समर्थकों के साथ श्यामपुर के रेंज कार्यालय के बाहर आमरण अनशन पर बैठ हैं। लहरी ने कहा कि जब तक रेंजर का यहां से ट्रांसफर नहीं किया जाता तब तक वह आमरण अनशन जारी रहेगा। वही वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर विनय राठी ने बताया कि 20 जनवरी को रवासन नदी में अवैध खनन में पकड़े गए वाहनों को छुड़वाने के लिए लेकर गुरजीत लहरी ने मुझ पर दबाव बनाया था। जिसमें वन विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में लाने पर लहरी ने पद का रौब दिखाते हुए अपशब्द और देख लेने की धमकी दी है। इसी बात की शिकायत उन्होंने श्यामपुर पुलिस को की है। प्रदर्शन करने वालों में सुरेंद्र लहरी, राहुल चौधरी, विजेंद्र सैनी, संजय सैनी, प्रशांत सैनी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button