उत्तराखंडहरिद्वार

मां गंगा सब की मनोकामना पूर्ण करती है: डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल

 

हरिद्वार/राजीव कुमार 

सावन जोत महोत्सव करनाल की ओर से एक विशाल शोभा यात्रा भजनगढ़ आश्रम भीमगोड़ा से निकाली गई जिसमें उत्तराखंड के कैबिनेट वित्त मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस मौक पर उन्होंने कहा मां गंगा सब पर कृपा बनाए रखें उन्होंने मुझे भी कम से कम 16 साल हो गए हैं सावन ज्योत सभा करनाल के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा सावन के सावन का महीना देवों के देव महादेव को अति प्रिय है जो मन में एक बार यह धारण कर लेता है मां गंगा उसकी पूरी मनोकामना करती है इससे पहले सभा के प्रधान किशोर नागपाल ने कहा की यह प्रोग्राम जिनकी छत्रछाया में लगभग 25 साल से चला रहा है हमारे पूजने महंत मोहन सिंह  हमें अपना आशीर्वाद देते आए क्योंकि सबसे पहले हमें यह प्रोग्राम करने में अपना पूर्ण तन मन और धन से भी हमारा सहयोग किया और यह हमारे सभा के संरक्षक भी है सभा ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल महंत मोहन सिंह समिति चिन्ह देखकर सम्मानित किया और कहा वह जब तक हमारा जीवन है तब तक इस सभा के साथ जुड़े रहे हमारे सभी की ओर से गंगा मैया को यही प्रार्थना है जो गंगा स्नान को आए उसकी हर इच्छा पूरी हो इस मौके पर सुंदर-सुंदर झांकियां निकल गई गंगा तेरा पानी अमृत जर्जर बहता जाए मानो तो मैं गंगा हूं ना मानो तो मैं बहता पानी इस मौके पर हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भी शुभकामनाएं भेजी उनके ओएसडी संजय बटला ने भी प्रोग्राम में शिरकत की इस मौके पर सभा के चैयरमैन कैलाश सचदेवा प्रधान किशोर नागपाल सचिव जितेंद्र कटारिया कोषाध्यक्ष गुरशरण चौधरी अजय देवगन लव सेतिया मुकेश कुमार अनिल कुमार मनोज सचदेवा हनी नागपाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button