भीमगोड़ा खड़खड़ी व्यापार मण्डल ने की व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे की कड़े शब्दों मे निंदा
हरिद्वार/ भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय अरोड़ा ने शासन प्रशासन द्वारा व्यापारियों द्वारा मां गंगा के जय घोष करने पर मुकदमा करने की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने ने कहा कि यदि मां गंगा के जयकारे करने पर मुकदमे हो दर्ज हो सकते हैं तो गंगा मे शासन प्रशासन गंगा स्नान करने पर फांसी की सजा दे सकता है सरकार ने यदि व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस नहीं लिए तो अगले गंगा स्नान पर संतो महंतों व अन्य सामाजिक संगठनों से मिलकर व्यापार मंडल बैंड बाजों के साथ भव्य गंगा स्नान करेगा, व्यापार मंडल के संरक्षक राकेश बजरंगी ने कहा कि व्यापारियों पर गंगा स्नान के दौरान किए गए दर्ज मुकदमें सरकार की ओछी मानसिकता का परिचय कराती है जबकि सरकार को व्यापारियों का धन्यवाद करना चाहिए था लेकिन मुकदमे दर्ज कराकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है, सरकार को व्यापारियों की मदद के लिए अनुदान देने की बजाय मुकदमे दर्ज करा कर लगातार उत्पीड़न कर रही है, अनुज गिरी, सतीश कश्यप, महेश गौड़,गोविंद दास, राजू गोस्वामी, राजीव जैन, अक्षत जैन, चंद्रशेखर गोस्वामी, प्रवेश गर्ग, अनुज गुप्ता, पंकज सुखीजा, वैभव सुखीजा, गुलशन भसीन, कमल शर्मा, ललित अग्रवाल, शुभम, अनिल कुमार, हरीश रौथान, आकाश अरोड़ा, रवि कश्यप