हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव पूरी ताकत से लड़ेंगे : देवेश्वर भट्ट


सर्वजन स्वराज पार्टी की बैठक में की गई चर्चा
नजूल भूमि व मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिया जाए : आदेश मारवाड़ी
राजू वधावन
हरिद्वार। सर्वजन स्वराज पार्टी की बैठक हरकी पौड़ी के समीप स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष जगत राम डोगरा ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए सर्वजन स्वराज पार्टी अध्यक्ष डॉ. देवेश्वर भट्ट ने कहा कि पार्टी 2022 के विधानसभा की तैयारी को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। हरिद्वार के पंचायत चुनाव को लेकर भी गंभीर है। हम पंचायत चुनाव को पूरी ताकत के साथ लड़ेंगे। हर हाल में जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे। कहा कि 14 जनवरी मकर सक्रांति को स्नान करने जा रहे स्थानीय व्यापारी पर मुकदमे दर्ज करना चिंताजनक है। उत्तराखंड सरकार को तत्काल व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने चाहिए। अन्यथा सर्वजन स्वराज पूरे प्रदेश में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा। व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करेगा। कार्यकारी अध्यक्ष जगत राम डोगरा ने कहा कि पार्टी राज्य के युवाओं और मातृशक्ति के अधिकार की लड़ाई को लड़ने के लिए संघर्ष करेगी। जनपद प्रभारी राकेश राजपूत ने कहा कि पार्टी हरिद्वार की फेक्ट्रियो में राज्य के युवाओं को 80 प्रतिशत रोजकर और नौकरी के लिए भी आंदोलन करेगी। जल्दी ही राज्य के किसानों के अधिकार और भारत सरकार के किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के लिए आंदोलन किया जाएगा। डॉ. शक्तिशैल कपरवांन व राष्ट्रीय सचिव आदेश मारवाड़ी ने कहा कि नजूल भूमि व मलिन बस्तियों को मालिकाना अधिकार दिया जाए। इसकी लड़ाई जल्द लड़ने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। जनता को लामबंद कर धरना प्रदर्शन कर बड़े जन आंदोलन की नींव के लिये पार्टी काम कर रही है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेश्वर भट्ट, संरक्षक डॉ. शक्ति शैल कपरवान, उपाध्यक्ष गौरी रौतेला, राष्ट्रीय महासचिव और जनपद प्रभारी राकेश राजपूत, राष्ट्रीय सचिव आदेश मारवाड़ी, युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र सिन्धवाल, महानगर अध्यक्ष गोकुल रावत, रुड़की महानगर अध्यक्ष संदीप पोहिवाल, राजकाल, राष्ट्रीय प्रचार सचिव दुर्गा प्रसाद, धर्मेंद्र कौशिक, अभिषेक कश्यप, शिवकुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।