*सपेरा गैंग का सदस्य है आरोपी, गाड़ी रोककर भीख मांगने का करता है काम*
*नागा बाबा बन कर महिला से लूटी थी चैन*
*घटना में प्रयुक्त बाइक व लूटी गई चैन बरामद*
थाना बहादरबाद
दिनांक 19.06.24 को जयपुर राजस्थान निवासी रवि कुमार द्वारा हरिद्वार से घूम कर वापस जाते समय रानीपुर झाल के पास उनकी पत्नी की तबियत खराब होने पर गाड़ी रोकने के दौरान सपेरा गैंग का सदस्य जो नागा बाबा के भेष में था ने वादी की पत्नी के गले से सोने की चैन छीन कर ले जाने के संबंध में थाना बहादरबाद में मु0अ0सं0 291/24 धारा 392 दर्ज कराया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्चाधिकारी गणों के आदेश पर अभियोग के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबीर की सूचना पर अभि0 करण नाथ पुत्र भद्रनाथ को इब्राहिमपुर से पहले बन रहे फोरलेन बाईपास के पास से लूटी गई चैन व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ दबोचा गया।
अभियुक्त सपेरा ग्रुप का सदस्य है जो नागा बाबा बनकर रोड पर गाडी को रोककर भीख मांगने का कार्य करते है तथा मौके मिलते ही चैन/मोबाईल आदि छीनकर पास मे अपने अन्य सदस्यों के साथ फरार हो जाते है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
करण नाथ पुत्र भद्रनाथ उम्र- 21 वर्ष निवासी घीसूपुरा सपेरा बस्ती थाना पथरी हरिद्वार
*बरामदगी*
1- चैन पीली धातु
2- प्रयुक्त मो0 सा0
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 प्रदीप राठौर, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- का0 1132 रणजीत सिंह, थाना बहादराबाद हरिद्वार
3- का0 1036 मनोज रतूडी, थाना बहादराबाद हरिद्वार
4- का0 812 बलवंत सिंह ,थाना बहादराबाद