उत्तराखंडहरिद्वार

सत्य हरिशचंद्र महा काव्य का हुआ विमोचन


हरिद्वार। जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी एवं उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल ने डॉ हिमांशु द्विवेदी द्वारा
संपादित पुस्तक सत्य हरिश्चंद्र महाकाव्य का प्रेस क्लब सभागार में विमोचन किया । इससे पूर्व सरस्वती की मूर्ति पर समस्त अतिथियों ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम  की  विधिवत शुरुआत की।

इस अवसर पर अवधेशानंद गिरि ने कहा आज सूचना और तकनीकी के विविध आयाम देखने को मिल रहे हैं। हम सभी की उत्सुकता बनी रहती है कि समाज और राष्ट्र में क्या नया घटित हो रहा है। हमारी संस्कृति कभी आक्रामक नहीं रही है। हमारी संस्कृति में प्रेम, सद्भावना, संयम तथा अनुशासन मान्य है। हम अपने अभिव्यक्ति में उच्छश्रृंखल और अमर्यादित नहीं हो सकते। उन्होंने कहा विमोचन से पूर्व डॉक्टर हरगोपाल शास्त्री द्वारा पुस्तक के विषय में जो अदभुत जानकारी दी जा रही थी तो मैं उस वक्त अपने को नहीं रोक सका और मैने पुस्तक का आवरण विमोचन  से पूर्व ही खोल दिया और उसे पढ़ा पुस्तक वास्तव  में हिंदी जगत के पाठकों के लिए लिए एक अद्भुत निधि साबित होगी। उन्होंने कहा डॉ हिमांशु द्विवेदी के दादाजी पंडित हरिप्रसाद द्विवेदी ने 80 वर्ष पूर्व जिन रचनाओं का सृजन किया वह अतुलनीय है।  उन्होंने कहा  कि  सत्य की कसौटी पर खरी उतरने वाली रचनाएं  काव्य मे  समाहित की गई है। इस मौके पर उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सच्चाई को समाज के सामने लाने के लिए काव्य की रचनाएं कारगर साबित होगी।

इस मौके पर उन्होंने कहा पत्रकार समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ महावीर अग्रवाल ने डॉ हिमांशु द्विवेदी द्वारा संपादित पुस्तक  सत्य हरिशचंद्र महाकाव्य देखने में लघु जरूर है ।लेकिन इसकी रचनाओं मे जो सार है वह जीवन की सत्यता है। उन्होंने  काव्य की रचनाओं की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ रजनीकांत शुक्ला ने किया इसी बीच सभी अतिथियों ने उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित अधिकारियों को उनके पद और पद की गोपनीयता की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के अंत में पुस्तक के संपादक डॉक्टर हिमांशु द्विवेदी ने पुस्तक में सहयोग करने के लिए पंडित ज्वाला प्रसाद शांडिल्य दिव्या ,डॉ हरगोपाल शास्त्री, ,डॉ सुशील कुमार त्यागी, डॉ  मुक्ति मिश्रा ,कवित्र लता उपाध्याय एवं प्रकाशक मनन अरोड़ा का आभार व्यक्त किया। 

इस मौके पर मुख्य रूप से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष संजय आर्य महामंत्री अमित गुप्ता, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, पत्रकार बृजेंद्र हर्ष ,समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा,डॉ विशाल गर्ग ,अंजू मिश्रा, विजेंद्र पालीवाल ,पंडित तरसेम लाल, विनोद मित्तल,अंजू द्विवेदी ,रचना’ शर्मा, प्रभा मित्तल,डॉ बी एल प्रसाद ,विनोद कुशवाहा,मनोज खन्ना ,कुलदीप अग्रवाल, अनिल बिष्ट ,संजय रावल ,पी एस चौहान, कुलभूषण शर्मा , के के पालीवाल, डॉ राधिका नागरथ,सुनील दत्त पांडे ,बाल कृष्ण शास्त्री, सुनील मिश्रा, जोगिंदर सिंह  मावी,, विजय कुमार बंसल, ,प्रदीप गर्ग , एम एस नवाज ,जहांगीर मलिक,,मधु शर्मा, डॉ शिवा अग्रवाल ,सुनील पाल, आशु शर्मा, , मनोज सेठी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button