पुलिस ने नकद के काटें चालान
हरिद्वार।
धर्मनगरी में प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला खाद्य पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने संयुक्त अभियान के तहत विभिन्न विभागीय कार्रवाई की। इस दौरान हरिद्वार रेलवे स्टेशन से कोतवाली चौक तक अतिक्रमण के हटाया गया। साथ ही क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर जब्त किए गए। प्रतिष्ठानों को सफाई को लेकर नोटिस जारी किए गए और अतिक्रमण को लेकर नगद के चालान वसूले गए।
शुक्रवार शाम के समय विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम का नेतृत्व कर रहे उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह ने बताया की मुख्य रूप से सड़क के दोनों तरफ नालों से अतिक्रमण हटाया गया है। साथ ही सड़क पर किए अतिक्रमण के सामान को जब्त किया गया है। अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। सड़कों के किनारे अतिक्रमण नहीं हो सके। इसके लिए लगातार कार्रवाई करना जरूरी है। संयुक्त टीम क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करेगी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण को लेकर पुलिस ने विभिन्न प्रतिष्ठानों के नगद चालान किए है। साथ ही जिला खाद्य पूर्ति विभाग ने 13 प्रतिष्ठानों से 15 घरेलू गैस के सिलेंडर उपयोग करते हुए जब्त किए है।
इन 13 प्रतिष्ठानों पर एडीएम स्तर से जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं जिला खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान के दौरान करीब 20 प्रतिष्ठानों की जांच की। जांच के दौरान पांच प्रतिष्ठानों को साफ सफाई के लिए नोटिस जारी कर एक सप्ताह में पक्ष रखने को कहा गया है। जवाब संतुष्ठ नहीं होने पर प्रतिष्ठानों में खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आगे भी संयुक्त टीम का अभियान जारी रहेगा। संयुक्त टीम में सीओ सिटी जूही मनराल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महीमानंद जोशी, पूर्ति निरीक्षक बिंदु नेगी, उषा सहित नगर निगम और पुलिस कर्मी शामिल रहे।