: सभी को रक्तदान के लिए आना चाहिए आगे: आरती नैय्यर
: भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा ने किया रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
हरिद्वार। भारत विकास परिषद जाह्नवी शाखा की ओर से रानीपुर मोड़ स्थित मधुबन होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। सुबह से शाम तक चले शिविर में करीब 200 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया। अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया और उन्हें आगे भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य वक्ता आरएसएस विभाग प्रचारक चिरंजीवी ने खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यत: महिलाओं की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम एक आदर्श कार्यक्रम है। क्योंकि महिलाएं जो भी कार्य करती है उसके संस्कार वो आने वाले समाज पर भी डालती है। इसलिए रक्तदान का ये भाव एक महान् कार्य है। कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए।
मुख्य अतिथि श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वसिष्ठ ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा महान दान है जिसको देने से लेने वाले के शरीर के अंदर बहकर वह जीवन देता है। कार्यक्रम अध्यक्ष आरएसएस जिला संघचालक डॉ. यतिंद्र नाग्यान, विशिष्ट अतिथि अनिल अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है।
भारत विकास परिषद की अध्यक्ष आरती नैय्यर ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।
महासचिव मिनाक्षी भजोराम ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। महामंत्री मिनाक्षी भजोराम शर्मा अंजू मल, अवंतिका राणा,शिखा गुलाटी, हेमा गुलाटी , अनिका अरोरा , राधा चौधरी , नीलम पटेल मनोरमा मेहता, प्रेम गुलाटी , स्वाति भार्गव, अर्पिता भार्गव ,डॉली रोहेला, दिव्या विर्मानि ,अंकिता पाठक, प्रिया मोंगिआ,लक्षिका नय्यर अर्श नय्यर अमोघ भजोराम देब मल सानवी गुलाटी ने बताया कि ब्लड सेंटर जॉलीग्रांट हॉस्पिटल से डॉ. हिमाक्षी, आदैत्य वीर, केसी जोशी, भूपेंद्र सिंह ऑफ जिला अस्पताल हरिद्वार की डॉक्टर निशात अंजुम, महावीर चौहान, रजनी अग्रवाल, सुशीला पंवार के सहयोग से रक्त एकत्र किया गया है।