हरिद्वार, 4 अप्रैल। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने प्रैस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा एवं महामंत्री प्रदीप जोशी का पटका पहनाकर एवं बुके भेंटकर स्वागत किया। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के मुख्य मार्गदर्शक पराग गुप्ता एवं संस्थापक अशोक अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार प्रेस क्लब पत्रकारों की मुख्य संस्था है। प्रेस क्लब के माध्यम से व्यापारी, समाजसेवी, राजनीतिक दल एवं सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किए जाते हैं। सामाजिक सरोकारों के मुद्दे लोगों द्वारा उठाए जाते हैं। सामाजिक संगठन, राजनीतिक दल एवं व्यापारियों के मुद्दे पत्रकार अपने समाचार पत्रों के माध्यम से खबर के रूप में अखबारों में प्रकाशित कर जनचेतना फैलाने का काम भी करते हैं। अध्यक्ष अमित शर्मा एवं महामंत्री प्रदीप जोशी अनुभवी हैं। वह प्रैस क्लब की गतिविधियों के साथ पत्रकारों के हितों के संरक्षण संवर्द्धन में अपना योगदान देंगे। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वागत करने वालों में अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, आशु गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, महावीर प्रसाद मित्तल, माध्विक मित्तल आदि शामिल रहे।