सामाजिक चेतना में पत्रकारिता की भूमिका अहम:श्रीमहंत रविंद्र पुरी
श्रीमहंत रविंद्र पुरी के करकमलों से हुआ “लक्ष्य हरिद्वार” त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन
हरिद्वार: लक्ष्य हरिद्वार” त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर श्रीमहंत रविंद्र पुरी व अन्य अतिथिगणों ने पत्रकारिता में योगदान के लिए लक्ष्य हरिद्वार की सराहना की।
त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने संपादक डा विशाल गर्ग सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सामाजिक चेतना में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। लक्ष्य हरिद्वार अपने दायित्वों की पूर्ति पूरी निष्ठा से कर रहा है। धर्म, सामाजिक, शिक्षा और राजनीतिक जगत की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता है।
एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य व अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार बत्रा ने लक्ष्य हरिद्वार की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर राज्य आंदोलन तक देवभूमि की पत्रकारिता ने हर मोर्चे पर अग्रणी होकर कार्य किया है। संपादक डॉ विशाल गर्ग ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि त्रैमासिक पत्रिका लक्ष्य हरिद्वार का प्रथम विशेषांक निकाला गया है। पाठकों की भावनाओं के अनुरूप नियमित रूप से पत्रिका का प्रकाशन किया जाता रहेगा।