पथरी/
हल्द्वानी में हुई घटना को देखते एसएसपी के आदेश अनुसार पथरी क्षेत्र के अतिसंवेदनशील गांव में शांति व्यवस्था के लिये फोर्स तैनात किया गया है। साथ ही एसपी क्राइम व सीओ क्षेत्र में गश्त कर निगरानी बनाये हुए है। एसओ पथरी ड्रोन कमरे की मदद से निगरानी के साथ क्षेत्र में गस्त करते नजर रहे।
गांव कासमपुर, धनपुरा, पदार्था, एककड खुर्द, इब्राहिमपुर, नसिरपुर कला, अलावलपुर, एककड कला, घिससुपुरा सहित अन्य कई गांव में हल्द्वानी में चल रहे बबाल को देखते हरिद्वार जिले में अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के बाद पथरी के दर्जनों गांवों में पुलिस फोर्स तैनात किया गया। इस दौरान एसपी क्राइम पंकज गैरोला, सीओ निहारिका सेमवाल, एसओ पथरी रविन्द्र कुमार गस्त कर ग्रामीण क्षेत्र में घूमते रहे साथ ही ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। अतिसवेदनसशील धनपुरा में फेरुपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान के साथ एलआईयू एसआई नवीन तोमर ने फोर्स के साथ अपनी नजर गड़ाए रखी और ड्रोन कमरे से निगरानी की गई। एसओ पथरी रविन्द्र कुमार ने बताया क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। सभी जगह पुलिस फोर्स लगाई गई है। लोगो से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की जा रही है। पथरी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।