अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया 50प्रतिभाओं को सम्मानित
हरिद्वार।स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन धर्म नगरी हरिद्वार में शंकराचार्य मटकी आयोजित किया गया इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि धारकों को स्वर्ण ज्योति सम्मान से नवाजा गया।
धर्म ,संस्कृति ,साहित्य, शिक्षा ,चिकित्सा , प्रशासनिक एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वाली 50 प्रतिभाओं का सम्मान ज्योतिष पीठ के स्वामी स्वरूपानंद के प्रतिनिधि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने किया ।
उल्लेखनीय है कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के ज्योतिष पीठ के आचार्य पद पर अभिषिक्त हुए 50 वर्ष पूर्ण हुए ।इसी परिपेक्ष में देश के 50 शहरों में स्वर्ण ज्योति महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार को यह आयोजन किया गया, जिसमें 50 लोगों का सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाली प्रमुख हस्तियों में जयराम आश्रम की ब्रहम स्वरूप ब्रह्मचारी, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, प्रशासनिक क्षेत्र में कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा की उत्तराखंड से स्वर्ण ज्योति कलस को देश भर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में ले जाया जाएगा ।
उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना है । उन्होंने इस दौरान सम्मानित होने वाली सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे समाज में इसी तरह उल्लेखनीय कार्य करते रहें ।
इस दौरान जिलाधिकारी दीपक रावत ने भी सभी सम्मानित को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि कुंभ पर्व का सफल आयोजन उनकी प्राथमिकताओं में होगा। कहा यह कार्य संतों के आशीर्वाद से संभव हो पाएगा । इस अवसर पर गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ,यमुनोत्री मंदिर के कृतेश्वर उनियाल, राजेश सेमवाल , सच्चिदानंद सेमवाल ,डीएम गौड, नितेश ,उमेश,महंत प्रेमां नंदगिरी, स्वामी मुक्ता नंद, स्वामी शरणानंद स्वामी सहजानंद स्वामी रामानंद उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डा बृजेश सती ने किया।
हरिद्वार में सम्मानित होने वाले महानुभावों की सूची
धर्म एवं अध्यात्म जगत
…………….
- ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी
- सतपाल ब्रह्मचारी
- मंहत आशुतोष पुरी,कमलेश्वर
- शिवा नंद गिरि, कोटेश्वर
- ऋषिस्वारानंद, संजय मंहत
- ओम प्रकाश शुक्ला, धर्माधिकारी, केदारनाथ धाम
- पुरूषोतम शर्मा, गंगा सभा, हरिद्वार
- रावल रविन्द्र सेमवाल, पुजारी गंगोत्री धाम
- तन्मय वशिष्ठ, अधयक्ष,गंगा सभा, हरिद्वार
- ज्ञानेन्द पंडित, घोरवाला, ज्वालापुर
- हरिकेत गिरी, कृष्ण कृपा धाम
- आचार्य महामाया प्रसाद , भागवताचार्य,
- रावल राघवानंद उनियाल, पुजारी, यमुनोत्री धाम
शिक्षा
….
- प्रो. सुख नंदन सिंह, उच्च शिक्षा व धार्मिक जन जागरण
- डॉ. संजय ध्यानी, संस्कृत भाषा ,प्रचार – प्रसार व शिक्षा
- प्रकाश चंद पुरोहित, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, डीएवी स्कूल, हरिद्वार
सामाजिक एवं राजनीतिक
- अनीता शर्मा, मेयर, हरिद्वार
- आलम सिंह रावत, पूर्व सैनिक
- मंहत महावीर वशिष्ठ, पार्षद, खडखडी
- सूरत राम नौटियाल, पूर्ण उपाध्यक्ष चार धाम विकास परिषद
- अमित भट्ट, गौ सेवा
- भोपाल सिंह,ऋषिकेश
- आशीष गौतम, दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार
- सुरेश डिमरी, पूर्व अध्यक्ष केन्द्रीय डिमरी पंचायत, बदरीनाथ, सेवादल, महामंत्री
- देवेंद्र शर्मा, नागरिक मंच, हरिद्वार
- अधीर कौशिक
- भारती सैनी
- रवि राम कुमार
- डॉ. नित्यानंद स्वामी
- मुशको भाई, रामलीला, समिति, हरिद्वार
- भूपेन्द्र कुमार,कनखल
- जगदंबा देवी
- पदमावती, गंगाजी
- शिवदास जी, अन्न क्षेत्र
- शेखर पालीवाल, भागीरथ गंगा सेवा
- अनिल कुमार मल्होत्रा, गौ एवं पशु संरक्षण
स्वास्थ्य सेवा - डा सत्य नारायण शर्मा
- डॉ. विजय वर्मा
- डॉ. नवल जैन
- डॉ.के.के. त्रिपाठी,ज्वालापुर,हरिद्वार
- डॉ. महेन्द्रराणा,आयुर्वेद व योग
- दीपक वैद्य ,पारम्परिक चिकित्सा
पत्रकारिता
- दीपक नौटियाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष, हरिद्वार
- धर्मेन्द्र चौधरी, प्रेस क्लब, महा सचिव
- कौशल सिखोला, वरिष्ठ पत्रकार
- रतन मणि डोभाल
साहित्य एवं पत्रकारिता
- दामिनी यादव
- रतनमणि डोभाल
समाज सेवा
- गीता गैरोला
- किशन त्रिवेदी
- रमेश चंद शर्मा
- डा सत्य नारायण शर्मा
- सुदीप बैनर्जी
- डा दर्शन शर्मा
- विश्वास सक्सेना
- मीना डिमरी