उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला विंग ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी महोत्सव
हरिद्वार।उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला विंग हरिद्वार जिला की तरफ से महिला विंग की जिलाध्यक्ष एकता सूरी के नेतृत्व में आज लोहड़ी महोत्सव शिवा टिकेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया जिला महामंत्री रानी सहगल के संचालन में संपन्न इस पंजाबी समाज के सबसे प्रमुख महोत्सव को संबोधित करते हुए अंचल पंजाबी महासभा की प्रदेश की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ ने कहा कि यह त्यौहार अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है समाज में असमानता के चलते जो पहले हिंदू समाज की कन्याओं का विवाह नहीं हो पाता था पंजाबी समाज के एक वीर नाकु दुल्ला भट्टी ने वाले ने उन गरीब महिलाओं के विवाह कराने का जो बीड़ा उठाया उसी संदर्भ में आज यह त्यौहार धूमधाम से पंजाबी समाज मनाता रहा है यह त्यौहार मौसम में परिवर्तन का भी त्यौहार है उत्तरांचल पंजाबी महासभा महिला विंग द्वारा पहली बार इतने बड़े स्तर पर इस रूप में जो लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया है उसके लिए सभी बहने बधाई के पात्र हैं इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष रेनू अरोड़ा रिया अरोड़ा पूनम मखीजा पूनम माकन तृप्ति माकन जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार जिला महामंत्री प्रदीप कालरा भगत सिंह जोन अध्यक्ष नागेश वर्मा महामंत्री हरविंदर सिंह उप्पल गुरु गोविंद सिंह जॉन अध्यक्ष विक्की तनेजा लाला लाजपत राय जोन अध्यक्ष हिमांशु चोपड़ा जतिन हांडा दिनेश कालरा रवि पावा भोला सहगल सुभाष तनेजा राजकुमार अरोड़ा पूर्व पार्षद रवि धींगरा मनीष कुमार यीशु किशोर अरोड़ा ओमप्रकाश विरवानी नारायण ओझा ममता ममता चांदना शारदा मदान रजनी तृप्ति माखन गौरव भाटिया।