मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को कल निरंजनी अखाड़ा में श्रीमहंत रविंद्र पुरी के संयोजन में मिलेगा सनातन भूषण सम्मान
: एमपी की सुरक्षा टीमों ने निरंजनी अखाड़ा पहुंच कर लिया जायजा
हरिद्वार: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचेंगे। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के संयोजन में उन्हें सनातन भूषण सम्मान से नवाजा जाएगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मध्य प्रदेश से सुरक्षा टीमें एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंच गई और निरंजनी अखाड़ा का जायजा लिया। इधर अखाड़े में संत समागम की भी सभी तैयारियां पूरी हो गई है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को हरिद्वार पहुंच रहे हैं। उनके आगमन के चलते एमपी के सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार शाम श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी अखाड़ा पहुंचे। सुरक्षा टीमों ने अखाड़े का जायजा लेते हुए पुख्ता प्रबंध को लेकर अपनी संतुष्टि जताई। दरअसल, शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज के संयोजन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सनातन भूषण सम्मान दिया जाएगा। अखाड़े में संत समागम का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री करीब एक घंटा यहां रुकेंगे।
इसी के मद्देनजर सुरक्षा अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल मंच व्यवस्था, वीवीआईपी के आगमन को लेकर दौरा किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गोविंद सोलंकी व डॉ. राहुल कटारिया ने कार्यक्रम व जरूरी इंतजाम के बारे में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी।