उत्तराखंडहरिद्वार

हनी ट्रैप मामले में “महान अधिवक्ता” आया पुलिस गिरफ्त में




*महिला सहित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल*

*युवक के साथ सोशल मीडिया से बढ़ाई थी नजदीकी*

*वकील व अन्य साथी के साथ कोर्ट के आदेश पर युवक के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा*

*मुकदमा वापस लेने के लिए मांगी थी ₹20 लाख की रंगदारी*

थाना खानपुर


हरिद्वार/खानपुर। 25/08/23 को ग्राम माजरी निवासी अनंगपाल द्वारा उसके भतीजे की इंस्टाग्राम आईडी पर महक शर्मा अलवी नाम की आईडी से फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजकर अभियुक्ता द्वारा अपने को लाचार व मजबूर बताकर बातचीत शुरू करने व युवती द्वारा अपने अन्य साथियों द्वारा फोन कराकर वादी के भतीजे पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाकर अपने अन्य साथियों के साथ षडयन्त्र रचकर वादी के भतीजे को ब्लैकमैल कर 20 लाख रुपये मांगने के संबंध में थाना खानपुर मु0अ0सं0 168/23 धारा 120बी, 388, 420 भादवि बनाम इलमा आदि 4 के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा महिला अभियुक्ता को उसके एक साथ के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा पुलिस टीम को अभियुक्त एडवोकेट वीरेंद्र धीमान को थाना क्षेत्र से दबोचने में सफलता हाथ लगी। अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुका है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
वीरेंद्र धीमान पुत्र कालूराम निवासी गणेशपुर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार

*अभियुक्त वीरेंद्र का आपराधिक इतिहास का विवरण:-*
1- 242/07 धारा 363,366,342,376 IPC
2- 313/07 धारा 452,366,342,376 IPC
3- 330/17 धारा 386 आईपीसी
4- 437/17 धारा420,468,471आईपीसी
5- 168/2023 धारा 388/120B/420IPC /66D IT Act.

*पुलिस टीम का विवरण*
1. राजीव रौथान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर
2- विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर
3- उ0नि0 प्रवीन रावत
4- उ0नि0 रुकम सिंह
5- का0 अरविन्द रावत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button