22 जनवरी को अपने अपने घरों में घी के दीपक जलाए साथ ही भगवान श्रीराम के चित्र के सामने राम का पाठ करे:श्रीमहंत रविंद्र पुरी,देखे वीडियो
दीपक गोस्वामी
हरिद्वार । राममंदिर में होनी वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है। संतों में सबसे अधिक उत्साह देखा जा रहा है। हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने सभी देश वासियों के साथ साथ सभी तेरह अखाड़ों को निर्देश दिए है कि 22 जनवरी को देश में दूसरी दीपावली मनाई जानी चाहिए, उन्होंने जनमानस से अपील की है की वे 22 जनवरी को अपने अपने घरों में घी के दीपक जलाए साथ ही भगवान राम के चित्र के सामने राम का पाठ करे। श्रीमहांत रविंद्रपुरी ने कहा की सभी अखाड़ों के प्रमुख संत उस दिन अयोध्या में होंगे लेकिन सभी अखाड़ों को निर्देश दिए गए है की अखाड़ों को दीपो से सजाया जाय और आतिशबाजी कर पूरे देश और दुनिया को ऐसा संदेश दे की आकाश से देवता भी राम मंदिर के इस उत्सव को देखने के लिए स्वयं देवता आकाश से धरती पर उतर आए।
बाइट:–श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज – अध्य्क्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद।।