हंसी प्रहरी से मिलकर रेखा आर्या ने सुना दर्द

हरिद्वार।दिनेश शर्मा
हरिद्वार में कठिन हालातों में भिक्षा मांग कर जीवन यापन कर रही डबल एमए करने वाली हंस प्रहरी के लिए लगातार मदद को हाथ आगे बढ़ रहे हैं। अब जल्द ही सरकार की ओर से महिला कल्याण योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलेगा। हंसी से मिलने महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री ने रेखा आर्या पहुंची। हंसी का उन्होंने दर्द सुना।
उत्तराखंड के विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर की हंसी प्रहरी से महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने मुलाकात कर उनके दर्द को सुन साझा किया। हंसी को सरकार एवं महिला कल्याण विभाग की ओर से नारी निकेतन में रहने की व्यवस्था, शिशु सदन में उनके बच्चे की शिक्षा व रोजगार देने का प्रस्ताव दिया है। जिसमे हंसी ने समय लेकर विचार कर अपना निर्णय बताने के लिए कहा है। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का पूर्ण लाभ उन्हें दिलाये जाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। उम्मीद है कि हंसी इस प्रस्ताव को स्वीकार कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि इस समय हंसी के पीछे के जीवन में न जाकर उनकी वर्तमान हालात और परिस्थितियों में कैसे सुधार लाया जाए इसका चिंतन और मंथन किया जाना चाहिए। जिससे उनके भविष्य की कठिनाइयों को कम किया जा सकेगा। जल्द ही हंसी फिर से पहले की तरह खुश रहें इसके लिए कोशिश की जा रही है।