हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी की तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में जीत पर हनुमान घाट पर महंत रवि पुरी और नगर विधायक मदन कौशिक ने किया गंगा पूजन किया।
महंत रविपुरी महाराज के सानिध्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नगर विधायक मदन कौशिक कहा कि तीन राज्य में भाजपा की जीत ने यह साबित कर दिया है कि केंद्र सरकार लोक हित और जनहित में कार्य कर रही है। जिसका पूरा देश समर्थन कर रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत नितें नए आयाम छू है। और वासु पाराशर ने कहा कि उन्होंने इस जीत का पूरा श्रेय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया। इस अवसर पर आदित्य झा, दीपांशु विद्यार्थी , गौरव भारद्वाज, विकी आडवाणी, शिवम् शोत्रीय , शिवम ठाकुर, दीपक कश्यप, भरतभूषण, नवनीत कश्यप, पुष्पेंद्र शर्मा, आकाश बंसल, आकाश शर्मा, प्रमोद शर्मा, दीपक झा, विकी मित्तल, विपिन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, रोहित पुरोहित, प्रिय गुप्ता ,सोनिया मित्तल,पूनम शर्मा ,आदि उपस्थित रहे।