अखाड़ा परिषदउत्तराखंडशिक्षाहरिद्वार

अमेरिका में होने जा रही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी एसएमजेएन की रंजीता : श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी



एसएमजेएन की खेलकूद प्रशिक्षका ने ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता रजत


हरिद्वार 01 दिसम्बर, 2023
कनार्टक के बैगलुरू में 22 नवम्बर से 26 नवम्बर, 2023 तक आयोजित हुई ओपन नेशनल बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में एस.एम.जे.एन. काॅलेज, हरिद्वार उत्तराखण्ड की खेलकूद प्रशिक्षिका रंजीता ने रजत व कांस्य पदक जीतकर कर महाविद्यालय, जनपद सहित प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर ने कु. रंजीता को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि रंजीता आगामी जून में अमेरिका में होने जा रही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कु. रंजीता के महाविद्यालय पहुंचने पर अपनी आशीर्वाद देते हुए कहा राजकीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेलों के मामले में भारत अपना लोहा मनवा रहा है, जिसका उदाहरण रंजीता का आगामी जून में अमेरिका में होने जा रही वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। श्री महन्त ने कहा कि हमारे काॅलेज में प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्रा काॅलेज व विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, इसके दृष्टिगत काॅलेज का खेलकूद मैदान को विकसित किया जा रहा है जिससे काॅलेज की खेलकूद प्रतिभाओं जैसे महिला कबड्डी, हाॅकी एवं एथेलेक्टिस को निखरने का मौका मिलेगा।


काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने समस्त रंजीता को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए मुख्य खेलकूद अधीक्षक प्रो. तेजवीर सिंह तोमर, खेलकूद अधीक्षक विनय थपलियाल व खेलकूद अधीक्षक मनोज मलिक को बधाई प्रेषित की उन्होंने बताया कि कालेज में आगामी 10 एवं 11 दिसम्बर को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड वि वि कीअन्तरमहाविधालयी खो खो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इसके लिए सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंजीता पर महाविद्यालय परिवार को गर्व है, रंजीता की माताजी ने मेहनत कर अपनी चारो पुत्रियों को पढ़ाया लिखाया है। इस अवसर पर डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. पल्लवी राणा, वैभव बत्रा, डाॅ. मनोज कुमार सोही, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने कु. रंजीता को अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।


कैम्पस अम्बेडर अर्शिका व भावेश को किया गया सम्मानित


काॅलेज के कैम्पस अम्बेसडर अर्शिका एवं भावेश को छात्र-छात्राओं के नवीन मतदान पहचान पत्र बनवाने हेतु प्रेरित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के लिए काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज, प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य आर.के. शर्मा एवं प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने अपेक्षा की कि वो इसी प्रकार नये छात्र-छात्राओं के मतदान पहचान पत्र बनवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन करेंगे।


एड्स दिवस पर डाॅ. सत्यनारायण शर्मा ने किया संवाद


राष्ट्रीय एडस नियंत्रण संगठन ने समूचे भारत को एडस मुक्त बनाने की रणनीति बना ली है, जिसका 2030 तक समाप्ति का लक्ष्य रखा गया है। एडस जैसी बीमारी की कोई दवा नहीं है, इसका सिर्फ जागरूकता और स्वयं का बचाव ही इलाज है। उक्त विचार डाॅ. सत्य नारायण शर्मा ने एसएमजेएन काॅलेज में आयोजित प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के मध्य एडस् डे के दौरान संवाद के जरिये व्यक्त किये।
डाॅ. सत्यनारायण ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान के अनुसार एडस कोई बड़ी गंभीर बीमारी नहीं है।आत्मसंयम एवं अनुशासन से इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता हैं। एडस का निवारण सिर्फ सतर्कता और जागरूकता से हो सकता है । इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, डाॅ. लता शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. अनुरीषा, डाॅ. मनोज कुमार सोही, विनीत सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button