अखाड़ा परिषदउत्तराखंडहरिद्वार

मरीजों की जान बचाने वाले चिकित्सक भगवान का दूसरा स्वरूप हैं:श्रीमहंत रविंद्रुपुरी


हरिद्वार/वैभव बत्रा


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि इस धरती पर चिकित्सक भगवान का दूसरा स्वरूप हैं। रविवार को चंद्राचार्य चौक पर स्थापित की गयी अपोलो डायग्नोस्टिक लैब का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार विश्वविख्यात धार्मिक नगरी है। प्रति वर्ष लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु गंगा स्नान करने यहां आते हैं। हर साल कई स्नान पर्वो के अलावा प्रति छह वर्ष के अंतराल पर अर्द्धकुंभ व कुंभ मेले का आयोजन भी हरिद्वार में होता है। इसके बावजूद स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की कमी के कारण यात्रीयों और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि उपचार के दौरान मरीजों की कई जांच की आवश्यकता भी पड़ती है। हरिद्वार में अपोलो डायग्नोस्टिक लैब की स्थापना होने से मरीजों को अब कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त लैब में एक ही स्थान पर सभी जांच की सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने लैब के चिकित्सकों को मा मनसा देवी चुनरी ओढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य और लैब की सफलता की कामना भी की। हैड पैथोलोजिस्ट एमडी डा.अनामिका वर्मा ने बताया कि लैब में कम खर्च पर सामान्य रोगों के साथ गंभीर बीमारियों की जांच भी की जाएगी। जांच के उपरांत रिपोर्ट लैब से मरीजों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

अमित रोहेला व प्रशांत चौहान ने बताया कि 40 वर्षो से चिकित्सा के क्षेत्र में काम कर रहे अपोलो की लैब में जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनें लगायी गयी हैं। हरिद्वार के लोगों को अब किसी भी प्रकार की जांच के लिए दूर नहीं जाना होगा। एक ही छत के नीचे मरीजों को सभी जांच की सुविधा मिलेगी। मरीजों के लिए होम सैंपल सलेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। शुल्क भी न्यूनतम रखे गए हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के बाद उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी लैब स्थापित की जाएगी। इस दौरान पार्षद राजेश शर्मा, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, एडवोकेट अरूण भदोरिया, राहुल दुबे, वरूण, कार्तिक चौहान, विवेक शाह, अक्षय सचदेवा, भाजपा नेता सचिन बेनीवाल, एडवोकेट राजकुमार, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button