हरिद्वार
रेल कर्मियों का बोनस की मांग को लेकर प्रदर्शन
–वर्ष 2019 से मार्च 2020 तक के सत्र का बोनस जल्द देने की उठाई मांग
दिनेश शर्मा
हरिद्वार। उत्तरी रेलवे मजदूर यूनियन ने हरिद्वार स्टेशन पर सरकार से बोनस देने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन। स्टेशन परिसर में जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी कर अपनी नाराजगी जाहिर की। जल्द बोनस की मांग पूरी न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यूनियन के मंडल अध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा बोनस अप्रैल 2019 से मार्च 2020 के सत्र का है। कहा कि कोविड-19 के चलते 23 मार्च से लोग डाउन सरकार ने लगाया था। लेकिन सरकार रेल अधिकारियों को पालक बोनस नहीं दे रही है। इससे सभी कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन करने वालों में रमेश डोगरा, विजय सिंह मीणा, निखिल, गुलजार अली, मशरूफ खान, राजेश कुमार, अनिल चौधरी, जयप्रकाश, शिवकेश, धर्मपाल आदि शामिल रहे।