haridwar news माँ मनसा देवी मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी,श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने पूजा अर्चना कर आरती की व छड़ी का आशीर्वाद लिया
पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की अवधारणा को और मजबूत करने तथा उत्तराखंड में पलायन पर रोक तथा युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने का अवसर बताया
हरिद्वार 27 अक्टूबर। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी आज शुक्रवार को नगर परिक्रमा करते हुए हरिद्वार के माँ मनसा देवी मंदिर पहुंची, जहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ओर माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पूरी ने पवित्र छड़ी ओर यात्रा के साथ आये साधु संतों का स्वागत सत्कार किया। जिसके बाद पवित्र छड़ी को माँ मनसा देवी मंदिर लेजाया गया जहाँ जूना अखाड़े के साधु संतों ने मा मनसा का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी पवित्र छड़ी के दर्शन किए।
इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष , निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज ने पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर आरती की व छड़ी का आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा कि यह धर्म दंड है जिसमें सभी ईश्वरीय शक्तियां समाहित होते है, उन्होंने पवित्र छड़ी यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म की अवधारणा को और मजबूत करने तथा उत्तराखंड में पलायन पर रोक तथा युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने का अवसर बताया।
इस अवसर पर अखाड़े के सचिव श्री महंत महेश पुरी, श्री महंत शैलेंद्र गिरी, श्री महंत सुरेशानंद सरस्वती ,श्री महंत पूर्णागिरि, श्रीमंहत शिवदत्त गिरी, महंत धीरेंद्र पुरी, महंत महाकाल गिरी, महेंद्र राजेंद्र गिरि, महंत आदित्य गिरि, महंत दीपक गिरी, महंत रतन गिरी तथा महंत ग्वालापुरी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।