: विभिन्न स्कूलों ने किया प्रतिभाग, प्रथम को 1000, द्वितीय को 500 और तृतीय को मिला 250 का इनाम
हरिद्वार। कनखल स्थित महिला महाविद्यालय स्नाकोत्तर कॉलेज में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के लिए भोजन और पोषण कार्यक्रम में स्वास्थ्य दायक स्नैक्स बनाने की प्रतियोगिता और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ अशोक शास्त्री, महाविद्यालय की सचिव डॉ वीणा शास्त्री, प्राचार्या डॉ गीता जोशी, सेल्फ फाइनेंस विभाग की निदेशक डॉ. अल्पना शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जीजीआईसी, एमसीएस बाल विद्यापीठ, एसजीआरआर, जीआईसी, शकुंतला शास्त्री महिला इंटर कॉलेज, आनंदमई सेवा सदन कन्या इन्टर कॉलेज, राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज, स्कूलों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महिला महाविद्यालय इस तरह की प्रतियोगिताओं को प्राय: बच्चों में शिक्षणोत्तर कार्यक्रमों में बच्चे तेजस्वी बने इसके लिए प्रयास करते रहते हैं। यह आयोजन वर्ल्ड फूड डे के उपलक्ष में किया गया है। रंगोली पोस्टर मेकिंग और हेल्दी स्नैक्स की थीम भी वर्ल्ड फूड डे पर ही रखी गई।
शीशराम मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ शास्त्री ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं का रचनात्मक एवं कलात्मक विकास होता है। हेल्दी स्नैक्स में फायर फ्री कुकिंग की गई। जिसमें पौष्टिकता, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता की जज यास्मीन अमीर पोस्ट में प्रतियोगिता की जज प्रो. प्रीति आत्रेय, हेल्दी स्नैक्स की जज डॉक्टर प्रेरणा पांडे रही।
तीनों प्रतियोगिता में अलग-अलग पुरस्कार दिए गए। प्रथम को 1000 रुपए, द्वितीय को 500, तृतीय को 250 धनराशि इनाम दिया गया।
रंगोली में प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर से निकिता सैनी, पंखुड़ी गुप्ता, द्वितीय स्थान महिला इंटर कॉलेज खुशी चौहान व खुशबू त्यागी, तृतीय स्थान सृष्टि एवं खुशी सिंह रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जी.जी.आई.सी से यासमीन, द्वितीय स्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर की शिखा सैनी, तृतीय स्थान एम. सी .एस. की सोनिका का रही। हेल्दी स्नैक्स में प्रथम स्थान सेंट मैरी की इकरा, द्वितीय स्थान एम सी एस की महक, तृतीय स्थान एस वीएम इंटर कॉलेज मायापुर से लकी खेरीवाल का रहा। इस मौके पर डॉ. शैलजा देशवाल, डॉ. मानसी हंस, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता, एकता अरोड़ा, डॉ. रुपाली गुप्ता, पारुल सावंत लखेरा, किरण शर्मा, गजेंद्र रामगोपाल आदि उपस्थित रहे।