उत्तराखंडहरिद्वार

Haridwar news बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रदर्शनी के आयोजन जरूरी: अशोक शास्त्री

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर में उमड़ी भीड़

एमसीएम बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ आयोजन, छात्रों की प्रदर्शनी देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक 

बच्चों की छिपी प्रतिभा सामने लाने को किए जा रहे कार्य: वीणा शास्त्री

Haridwar news कनखल स्थित सती कुंड के समीप एमसीएम बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई और ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर में बच्चों के साथ ही अभिभावक व अन्य लोगों की भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी को देख दर्शन मंत्र मुक्त हो गए। शिक्षकों ने भी बच्चों की प्रदर्शनी की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

Haridwar news सोमवार को प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ. वीणा शास्त्री और सचिव डॉ अशोक शास्त्री ने प्रदर्शनी व ट्रेड फेयर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने अतिथियों का किया स्वागत। ट्रेड फेयर (छोटा बाजार) के माध्यम से कार्यशाला के मध्यम छात्र-छात्राओं को क्रय विक्रय संबंधित जानकारी दी गई। केमिस्ट्री विभाग की ओर से मॉडल प्रस्तुत किए गए।

डॉ. अशोक शास्त्री ने कहा कि मॉडल विज्ञान प्रदर्शनी और ट्रेड फेयर जैसे कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना मुख्य उद्देश्य है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें। बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं।

 

डॉ. वीणा शास्त्री ने कहा कि बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय की ओर से कार्य किए जा रहे हैं। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है।

 

Haridwar news प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने बताया कि प्रदर्शनी में देव शर्मा ने न्यूक्लियर पावर प्लांट प्रस्तुत किया। जितेंद्र सिंह ने एथिल अल्कोहल को बनाने की विधि प्रस्तुत की। सोनिका ने लावा लैंप को प्रस्तुत किया, ये एक केमिकल रिएक्शन पर आधारित है। रुद्रांश शर्मा ने भी डिस्टिल्ड वॉटर बनाने की विधि प्रस्तुत की। नैना त्रिपाठी ने डांसिंग राइस का मॉडल प्रस्तुत किया, जो एसिड बेस रिएक्शन पर आधारित है। वंश, नमन मौर्य ने वोल्कानो इरप्शन को प्रस्तुत किया। साक्षात ने परमाणु की संरचना को मॉडल से दर्शाया।

कॉमर्स विभाग ने ट्रेड फेयर में शिवम बडोला, श्वेता पंवार, महक चौहान, केशव अग्रवाल, साक्षी, कृषि, पांडे रोहन शास्त्री, रामू चौधरी, रुद्रांश प्रताप सिंह ने अपने स्टाल से विभिन्न प्रकार के व्यापार और खेलों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विभिन्न स्टॉल लगाई। खाने पीने की वस्तुओं के साथ ही खेल के स्टॉल हैंडमेड ज्वैलरी, हैंडीक्राफ्ट सामान को प्रदर्शित किया। बच्चों ने स्टार्टअप शुरू करने के नए-नए माध्यम व मार्केटिंग के गुण सीखें। जिससे उद्योग जगत में युवाओं को प्रोत्साहन मिले। मलेरिया, एड्स और किडनी डायलिसिस के बारे में बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट से समाज को जागरूक किया। टाइम सेल स्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी में ह्यूमन ट्रीटमेंट के विभिन्न एरियाज को एक्सप्लेन किया। मुस्कान, अंतरा कुशवाहा, पारुल कश्यप, रिया प्रधान, राधिका पाठक, कशिश ग्रेवाल, व्योम कुमार राणा ने अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किए।

 

Haridwar news इस अवसर पर ऋतु सिंह, विनीत कुमार अग्रवाल, राखी राणा, शिवानी जोशी, शमिता तिवारी, रूचि गुप्ता, टीना शर्मा, राहुल कश्यप, इन्द्रेश कुमार गौड़, गीतांजलि जोशी, शिवानी गौड़, गीतांजली जोशी, अरुण कुमार, दीपा पुनिया, प्रिया भारद्वाज, मोहित वर्मा, सीमा रानी, शीतल रावत, चरणजीत कौर, मनीषा आहूजा, वर्णिका चौहान, अर्चना त्रिपाठी, पूजा मिश्रा, प्रियंका चौधरी, प्रमिता शर्मा, आकांक्षा शर्मा, शालिनी राणा, शैली वर्मा आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button