अवैध स्मैक तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही
कोतवाली रुड़की
haridwar news मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में थाना कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 25-09-2023 को 02 अभियुक्तों को 1.आजाद अहमद पुत्र मकसूद 2- मेहताब आलम पुत्र मोहम्मद यासीन को कार नंबर यूके 08S8604 स्विफ्ट कार में परिवहन करते हुए ब्लू रेस्टोरेंट के पास एसडीएम चौक से पकड़ा गया।
2- पुलिस टीम द्वारा साजिद पुत्र मासूम को 11.17 ग्राम अवैध स्मैक मोटरसाइकिल यूके17 डी 2409 में परिवहन करते हुए सोनाली पुल से पकड़ा गया।
नाम पता अभियुक्त
1-आजाद अहमद पुत्र मकसूद ग्राम टांडा बनेड़ा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार।
2-मेहताब आलम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी छप्पर वाली मस्जिद पाडली गुर्जर तेलीवाला कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी
1-25.74ग्राम अवैध स्मैक*अभियुक्त आजाद अहमद
2-24.15 ग्राम अवैध स्मैक अभियुक्त महताब आलम
2-पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 587/23 धारा 8/21/60 NDPS Act
नाम पता अभियुक्त
साजिद पुत्र मासूम निवासी पुराना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी माल-
11.17 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल
2-उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह
3-उप निरीक्षक नितिन बिष्ट
4-अपर उप निरीक्षक एहसान अली
5-हेड कांस्टेबल विपिन बर्थवाल
6-हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी
7-कांस्टेबल सुरेश तोमर
8-कांस्टेबल रईस खान