वैश्य बंधु समाज ने किया नामित पार्षदों का स्वागत
शाकुम्भरी की पूजा अर्चना कर महिला विंग ने की देश प्रदेश की खुशहाली की कामना
हरिद्वार, 19 अक्टूबर। तीसरे नवरात्र पर श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार रजि. महिला विंग की ओर से देश प्रदेश की खुशहाली व कोरोना वायरस से मुक्ति की कामना को लेकर शाकुम्भरी माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया।
इस दौरान श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार रजि. के संयोजन में महिला विंग की संरक्षक शिक्षा सिंघल, किरण अग्रवाल व डा.अलका सिंघल नगर निगम में पार्षद नामित किए गए कमल ब्रजवासी व योगेंद्र अग्रवाल का वैश्य समाज की ओर से मां की चुनरी व नारियल तथा शाॅल ओढ़ाकर स्वागत भी किया गया। महिला विंग की संस्थापक अध्यक्ष शशी अग्रवाल ने कहा कि समस्त जगत का कल्याण करने वाली मां भगवती की कृपा से देश व प्रदेश को कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी तथा खुशहाली का वातावरण बनेगा। उन्होंने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार रजि. की महिला विंग सदैव ही समाज कल्याण में अपना योगदान देती रही है। महिला विंग की ओर से महिलाओं व बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। कमजोर आय वर्ग की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आरती अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। महिलाएं परिवार व समाज की मुख्य धुरी हैं। यदि महिलाएं शिक्षित, अधिकारों के प्रति जागरूक व आत्मनिर्भर होंगी तो परिवार उन्नति की ओर अग्रसर होगा। समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान करने वाले वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार रजि. की महिला विंग महिलाओं के सम्मान को बनाए रखने में मिलजुल कर प्रयास करेगी। शिक्षित महिलाएं ही परिवार के साथ समाज उत्थान में अपना योगदान दे सकती हैं। भारत में महिलाओं को देवी के रूप में सम्मान दिया जाता है। लेकिन आज कल महिलाओं के प्रति बढ़े रहे अपराध सभी के लिए चिंता का विषय हैं। सरकारों को महिलाओं की सुरक्षा व उनके सम्मान के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल व अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि समाज सेवा से ही श्री वैश्य बंधु समाज को पहचान मिल रही है। महिलाओं के अधिकारों के प्रति सभी को सजगता से अपना योगदान देना चाहिए। महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर सरकारों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर रीतू तायल, पिंकी अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, आरती अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, ललतेश गुप्ता, मधु जैन, शालिनी गुप्ता, विनती जैन, मीनू बंसल, कंचन अग्रवाल, किरण अग्रवाल, तोषी अग्रवाल, पूजा सिंघल, गीता, अंजना, पूजा गोयल, पूजा बंसल, संगीता अग्रवाल, शालनी, प्रगति मेहता, उर्मिला अग्रवाल, बबीता गुप्ता, संगीता गुप्ता, बीबी सिंघल, जगभगवान गुप्ता, विनित अग्रवाल, मनोज, आशु गुप्ता, डा.अजय, महावीर मित्तल, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।